ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमजोर रुपये से डर नहीं, त्योहारी सीजन में बिक्री रहेगी चकाचक

इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई हैं, लेकिन बिक्री नहीं घटेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रुपये की कमजोरी बढ़ने से महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इसका असर इस बार त्योहारों पर होने वाली खरीदारी पर दिखेगा. नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही कंपनियों के लिए यह दौर मुश्किल हो सकता है. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के निर्माताओं ने कमजोर रुपये से बढ़ी लागतों का बोझ कंज्यूमर पर डालना शुरू कर दिया है. भले ही जीएसटी कम होने के फायदा उन्हें न दिया हो, फिर भी शो-रूम में त्योहारों पर ग्राहकों की भीड़ कम होने की आशंका नहीं है.

इन कंपनियों को लगता है कि महंगाई के बावजूद सामानों की बिक्री में कमी नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीमतों में हल्की बढ़ोतरी बिक्री को प्रभावित नहीं करेगी

विजय सेल्स के मैनेजिंग एडिटर नीलेश गुप्ता कहते हैं कि सामानों की कीमतों में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी का असर बिक्री पर न के बराबर पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर खरीदारी ईएमआई पर होती है. इसलिए त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री को लेकर वह आश्वस्त हैं.

दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के बाद आयात महंगा होता जा रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 72.19 तक पहुंच कर लौट चुका है. महंगे डॉलर की वजह से टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर में लगने वाले आयातित कंपोनेंट महंगे हो गए हैं. डिक्सन टेक्नोलॉजीज, गोदरेज अप्लायंसेज लिमिटेड और ब्लू स्टार लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें दो से तीन फीसदी बढ़ा दी हैं.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के CFO सौरभ गुप्ता ने कहा कि एलईडी टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि ये बाहर से आते हैं. विजय सेल्स के नीलेश गुप्ता का कहना है कि मोबाइल फोन के बाद त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा मांग बड़े स्क्रीन वाले टीवी की रहेगी.

त्योहारी सीजन में रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन की बिक्री यूं भी अच्छी रहती है. विजय सेल्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इन प्रोडक्ट की बिक्री में दहाई अंक में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट

ये भी पढ़ें :

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×