फेसबुक और सिल्वर लेक के बाद अब जनरल अटलांटिक भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने की योजना बना रही है. खबर है कि जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए कंपनी अभी रिलायंस के साथ बातचीत कर रही है. जनरल अटलांटिक अमेरिका की एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल अटलांटिक 85 से 95 करोड़ डॉलर तक का निवेश कर सकती है. इस डील के बारे में जानकारी रखने वालों ने ब्लूमबर्ग को नाम न बताने की शर्त पर ये जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि डील इस महीने में हो सकती है. हालांकि अभी एग्रीमेंट को लेकर कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
अगर ये डील हो जाती है तो जियो ने पिछले महीने में जो 800 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया है, उसमें और बढ़ोतरी हो जाएगी. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपए की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. वहीं सिल्वर लेक ने 5655 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था.
विस्ता इक्विटी पार्टनर्स ने भी जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया है. कंपनी ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी करीब 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी है.
ब्लूमबर्ग ने 8 मई को बताया था कि सऊदी अरब का सॉवरेन वेल्थ फंड भी जियो में निवेश करने की योजना बना रहा है. फंड जियो में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीद सकता है.
फेसबुक, सिल्वर लेक से जियो की डील
22 अप्रैल को जियो ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी. इस डील के बाद फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गया. फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई. इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी. उसके लिए भारत इस समय भी सबसे बड़ा बाजार है.
इसके बाद अमेरिकी कंपनी- सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक अब जियो प्लेटफॉर्म में 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
इस निवेश से जियो प्लेटफार्म की इक्विटी का मूल्य 4.90 लाख करोड़ रुपए और इंटरप्राइज का मूल्य 5.15 लाख करोड़ रुपए हो गया. फेसबुक के निवेश के इक्विटी वैल्यू की तुलना में ये 12.5 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)