ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में सोने की मांग 18% घटी, देश में ‘चमका’ सोना

WGC की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में इस दौरान कुल 32,420 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में सोने की मांग में इजाफा हुआ वहीं दुनियाभर में इसकी मांग में कमी आई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च महीने में देश में सोने की मांग में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं दुनियाभर में इस दौरान 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में साल 2017 की पहली तिमाही में सोने की मांग 123.5 टन रही, जबकि साल 2016 साल की पहली तिमाही में ये 107.3 टन थी. वहीं सोने की ग्लोबल डिमांड की बात करें तो वो 2017 की पहली तिमाही में 1,034 टन रही, जो 2016 की पहली तिमाही की तुलना में 18 फीसदी कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

32 हजार करोड़ से ज्यादा सोना बिका

WGC की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में इस दौरान कुल 32,420 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई. पिछले साल इसी अवधि में 27,540 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई थी. WGC के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत) ने बताया,

2017 में सोने की मांग 15 फीसदी बढ़ी है. जबकि पिछले साल कारोबारियों की हड़ताल के कारण इसकी बिक्री में कमी आई थी. यह हड़ताल सोने पर उत्पाद कर लगाए जाने के विरोध में की गई थी.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के चीफ (मार्केट इंटेलीजेंस) अलीस्टेयर हेविट ने कहा, "सोने की मांग साल दर साल घटती जा रही है. लेकिन इस साल काफी गिरावट का कारण है पिछले साल की पहली तिमाही में हुई सामान्य से ज्यादा बिक्री.''

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×