ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold Price Today : सोने में तेजी, जानिए 22, 24 कैरेट का ताजा भाव  

कोरोना की सेकेंड वेव के कारण सोने में जोरदार चमक देखने को मिल रही है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोने ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर बनाया है, MCX पर सोने के दाम 48800 के ऊपर निकल गए हैं. वहीं कॉमेक्स पर सोने के दाम 1800 डॉलर के पार पहुंच गए हैं जो सितंबर 2011 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की सेकेंड वेव के कारण सोने में जोरदार चमक देखने को मिल रही है. इसके अलावा दुनियाभर में राहत पैकेज से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. 2020 की पहली छमाही में करीब 24 फीसदी रिटर्न देने के बाद अब सोने में और कितनी तेजी की उम्मीद है.

कोरोना की सेकेंड वेव के कारण सोने में जोरदार चमक देखने को मिल रही है. 
Gold and silver prices of 1 July 2020     
(Photo: MCX)
0

24 Carat (24K) Today Gold Price/Rate: दिल्ली से अहमदाबाद तक सोने का भाव

बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने के भाव

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 50,490 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 48,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नई दिल्ली में करीब 48,310 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 49,840 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 50,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • केरल में सोने का भाव करीब 48,820 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 48,550 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • पटना में सोने का भाव करीब 48,360 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • नागपुर में सोने का भाव करीब 48,360 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 50,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 कैरेट सोने के दाम, रुपए में प्रति ग्राम

ग्राम24 कैरट सोना आज24 कैरट सोना कल
1 ग्राम48314830
8 ग्राम3864838640
10 ग्राम4831048300
100 ग्राम 483100483000
ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 Carat (22K) Today Gold Price/Rate: नागपुर, मुंबई से चेन्नई तक सोने का भाव

बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने के भाव

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 46,280 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 47,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नई दिल्ली में करीब 47,110 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 47,680 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 45,690 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 46,280 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47,090 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • पटना में सोने का भाव करीब 47,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नागपुर में सोने का भाव करीब 47,360 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 46,280 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नासिक में सोने का भाव करीब 47,360 रुपए प्रति दस ग्राम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 कैरेट सोने के दाम, रुपए में प्रति ग्राम

ग्राम22 कैरेट सोना आज का भाव22 कैरेट सोना कल का भाव
1 ग्राम47114710
8 ग्राम3768837680
10 ग्राम4711047100
100 ग्राम471100471000

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×