सोमवार 20 अप्रैल को वायदा कारोबार में सोने का भाव 44 रु की गिरावट के साथ 45,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, विदेशों में सोने के भाव में गिरावट के साथ मौजूदा स्तर पर भी मुनाफावसूली का माहौल रहा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा का भाव 44 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,959 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 74 रुपये या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 108 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार COVID-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में सोमवार को स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद रहे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,677 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 15.18 डॉलर प्रति औंस पर थी.
उन्होंने कहा, "सोने की कीमतों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $ 1,677 के नीचे आने के साथ कम कारोबार हुआ".
स्पॉट फ्यूचर्स, ग्लोबल क्यूस पर सिल्वर फ्यूचर्स राइज
वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.08 प्रतिशत बढ़कर 42,840 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई क्योंकि प्रतिभागियों ने फर्म स्पॉट डिमांड और ग्लोबल संकेतों के आधार पर अपना दांव चौड़ा किया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 34 रुपये या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 42,840 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 3,242 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी 108 रुपये या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,440 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 1,338 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 15.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)