1 जुलाई से देशभर में GST लागू हो चुका है. इसके ठीक बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टेक कंपनी एप्पल से राहत भरी खबर आई है.
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने छोटी कारों की एक्स शोरूम कीमतों पर 3% तक की कटौती की है. इस ऐलान के बाद मारुति की 5 लाख तक की गाड़ी 15 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है.
मारुति ने एक बयान में कहा:
कीमतों में कमी जीएसटी से पहले अलग-अलग जगहों पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) के खत्म होने से हुई है.
कुछ गाड़ियां हुई महंगी
भले ही मारुति की छोटी गाड़ियां 3% तक सस्ती हुई हों लेकिन सेडान मॉडल जैसे कि ‘सियाज डीजल’ और ‘स्मार्ट हाइब्रिड अर्टिगा डीजल’ के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक सियाज और अर्टिगा के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं.
कंपनी ने मुताबिक माइल्ड हाइब्रिड व्हिकल्स पर लगने वाले टैक्स में छूट खत्म होने से 'स्मार्ट हाइब्रिड सियाज डीजल' तथा 'स्मार्ट हाइब्रिड अर्टिगा डीजल' की कीमतें बढ़ गई हैं.
एप्पल ने आईफोन की कीमतों में 4% से 7.5% तक की कटौती
जीएसटी के लागू होने के बाद भले ही आपका मोबाइल बिल महंगा हो जाए लेकिन अब एप्पल ने अपने आईफोन के दाम 4% से 7.5% तक कम कर दिया है.
एप्पल के मुताबिक, 60,000 रुपये में आने वाला आईफोन 7 (32 GB) अब 56,200 रुपये में मिलेगा. साथ ही 256 जीबी वाला आईफोन 7 प्लस जो कि 92,000 रुपये में आता था तो वह जीएसटी के लागू होने के बाद अब 85,400 में मिलेगा. वहीं आईफोन 6s (32 GB) पर 6.2% की छूट मिल रही है. इन सब के अलावा आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस और आईफोन SE के भी दाम में कमी आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)