200 से ज्यादा चीजों पर GST घटने के बाद FMCG कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए है. ITC, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मैरिको जैसी कंपनियों ने कहा है कि वो ऐसी चीजों की कीमतों में कटौती करेंगी जिनमें टैक्स रेट घटाई गई है. बता दें कि सरकार ने हाल ही में कंपनियों से GST रेट में कटौती का फायदा कंज्यूमर्स को देने के लिए कहा था.
200 से ज्यादा चीजों पर घटाए गए हैं रेट
GST में अबतक का सबसे बड़ा फेरबदल 10 नवंबर को हुआ, जब GST काउंसिल की 23वीं बैठक में 200 से ज्यादा चीजों पर टैक्स रेट को घटाने का फैसला किया गया है. केवल 50 चीजों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है वहीं 13 चीजों को 18% स्लैब 12% स्लैब में लाया गया है. 8 चीजों को 12% स्लैब से 5% स्लैब में लाया गया है 6 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो कर दिया गया है.
कंपनियों ने क्या कहा?
- ITC ने कहा कि कंपनी ने हालिया जीएसटी नोटिफिकेशन के तहत लागू टैक्स रेट के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाए हैं.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि हमने ब्रू कॉफी गोल्ड के 50 ग्राम के पैक का दाम 145 रुपये से घटाकर 111 रुपये किया है.
- मैरिको ने कहा कि कंपनी ने डियो, हेयर जेल, हेयर क्रीम और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स के MRP में बदलाव किया है.
इससे पहले रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली डाबर इंडिया ने GST रेट में हाल की कटौती का फायदा कस्टमर्स को देते हुए शैंपू, स्कीन केयर और घरों में इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीजों के दाम में 9 फीसदी तक की कटौती की घोषणा की है. बयान के मुताबिरक, डाबर ने नये प्रोडक्ट्स की MRP में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. ये नये माल अगले महीने बाजार में आएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)