ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST: सरकार ने कहा- राज्यों की सीमाओं पर टोल की वसूली जारी रहेगी

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि 22 राज्यों ने पहले ही अपनी सीमावर्ती टैक्स चेक पोस्ट को हटा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

GST आने के बाद भी राज्यों की सीमाओं पर गाड़ियों की आवाजाही पर टोल की वसूली जारी रहेगी. सरकार ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.

राजस्व सचिव हमसुख अढिया ने कहा कि केंद्रीय मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक में 'टोल, मंडी प्रभार, राज्यों में वाहन प्रवेश पर शुल्क जारी रखने का फैसला किया गया है, लेकिन माल(गुड्स) की आवाजाही पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगाया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि 22 राज्यों ने पहले ही अपनी सीमावर्ती टैक्स चेक पोस्ट को हटा दिया है, जबकि 8 दूसरे राज्य ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं. वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था-

भारत में 22 राज्यों ने अपने चेक पोस्ट को खत्म कर दिया है, जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

बयान में कहा गया है कि असम, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में बॉर्डर की चेक पोस्ट को खत्म करने की तैयारी चल रही है.

GST 1 जुलाई से जम्मू और कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू हो गई है. पहले राज्यों और केंद्र सरकार में अलग-अलग टैक्स लिया जाता था, जिसे एक कर दिया गया है और टैक्स सिस्टम को सरल बना दिया गया है, ताकि देश भर में माल की आवाजाही आसान हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×