ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करना और निकालना हुआ आसान

अब आप देशभर के 25 हजार से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस नेटवर्क का इस्तेमाल कर कहीं से पैसा जमा या निकाल सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम तौर पर लोग बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी पैसा जमा करते हैं. जिन लोगों ने अपना सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया है, उनके लिए खुशखबरी है. पोस्ट ऑफिस से अब पैसा निकालना और जमा करना और आसान हो गया है. नई सुविधा के तहत अब आपको पोस्ट ऑफिस की उस ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है, जहां पर आपका अकाउंट है.

अब आप देशभर के 25 हजार से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस नेटवर्क का इस्तेमाल कर कहीं से पैसा जमा कर सकते या निकाल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मायने में पोस्ट ऑफिस भी अब 'कोर बैंकिंग' की तरह काम करेंगे. इंडिया पोस्ट के मुताबिक, अब देश के 25 हजार से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस नेटवर्क सीबीएस (कोर बैंकिंग सॉल्युशन) से लिंक हो चुके हैं. इसके चलते अब कस्टमर को अपने पोस्टल ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है.

0

एक दिन में कितने रुपए की निकासी

पोस्ट ऑफिस से एक दिन में 100 रुपए से 10 हजार रुपए तक की निकासी कर सकते हैं. डाक विभाग ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक साल पूरे होने पर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट ऑफिस से कैसे निकालें पैसा

डाकघर से पैसा निकासी के लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाकर withdraw form भरकर पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने के लिए अगर आपने अपना अकाउंट एजेंट के जरिए बनाया है, तो उससे संपर्क कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट ऑफिस की नेट बैकिंग सुविधा

इंडियन पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वालों ग्राहकों के लिए नेट बैकिंग इस्तेमाल के लिए कुछ शर्तें हैं:

  1. पोस्ट ऑफिस में सिंगल या ज्वॉइंट खाता
  2. एक्टिव एटीएम कार्ड
  3. अकाउंट से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर्ड हो
  4. अकाउंट से पैन नंबर भी रजिस्टर्ड हो

नेट बैकिंग के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद नेटबैकिंग एक्टिवेट हो जाएगा. नेट बैकिंग एक्टिवेट होने पर आपके मोबाइल में मैसेज आ जाता है. नेट बैंकिंग में आपको फंड ट्रांसफर, रेकरिंग अकाउंट खोलने, PPF अकाउंट खोलने आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×