ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश अंबानी की आय में लॉकडाउन के बाद हर घंटे 90 करोड़ की बढ़त

मुंबई अंबानी की निजी संपत्ति 2,77,700 करोड़ रुपये बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया की इस साल की लिस्ट में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल सबसे अमीर आदमी बने रहे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 6.58 लाख करोड़ रुपये है. पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो उन्हें एशिया का पहला और दुनिया का चौथा सबसे अमीर इंसान बनाता है. खास बात ये है कि इस साल मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के हर घंटें मुकेश अंबानी ने 90 करोड़ रुपये कमाए हैं. मुंबई अंबानी की निजी संपत्ति 2,77,700 करोड़ रुपये बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hurun India Rich List: टॉप-10 सबसे अमीर भारतीय?

दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं हिंदूजा ब्रदर्स जिनकी संपत्ति में 23 फीसदी की गिरावट आई है. तीसरे स्थान पर हैं एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर जिनकी संपत्ति 34 फीसदी बढ़कर 1,41700 करोड़ पहुंच गई है. चौथे स्थान पर गौतम अडानी हैं जिनकी संपत्ति में 48 फीसदी का इजाफा हुआ है और उनकी कुल संपत्ति है- 1,40,200 करोड़ रुपये. अपने डोनेशन की खबरों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अजीम प्रेमजी पांचवे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2 फीसदी कम हुई है.

Hurun India Rich List में 'IPO किंग की एंट्री'

हुरुन इंडिया की सबसे अमीर शख्सियतों की इस साल की लिस्ट में 828 ऐसे भारतीय शामिल रहे हैं, जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ से अधिक है. लिस्ट में 282वें नंबर पर हैं आईपीओ किंग कहे जाने वाले अशोक सूता. हाल ही में आए अशोक सूता की कंपनी हैपिएस्ट माइंड के आईपीओ को 150 गुणा ज्यादा बोलियां हासिल हुईं थीं. 77 साल के सूता इससे पहले माइंडट्री जैसी कंपनियां भारतीय उद्योग जगत को दे चुके हैं. आईआईटी से पासआउट हैं.बता दें कि हुरुन इंडिया की लिस्ट में जगह बनाने वाले 64 फीसदी लोग Self Made हैं और 2 फीसदी लोग प्रोफेशनल मैनेजर्स हैं. सबसे अमीर भारतीय महिला की बात करें तो वो हैं गोदरेज ग्रुप की स्मिता कृष्णा. उनके बाद बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ का नंबर आता है.

लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों में से सबसे ज्यादा 215 अमीर, मुंबई से ताल्लुक रखते हैं. इसके बाद 128 लोगों के साथ दिल्ली और 67 लोगों के साथ बेंगलुरु का नंबर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×