IBPS PO Mains Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 10 फरवरी, 2022 को पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थें, वें अपना रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट 10 फरवरी से 16 फरवरी, 2022 तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
मुख्य परीक्षा 22 जनवरी, 2022 को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
IBPS PO Mains Result 2021: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
CRP PO/MT-XI के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और आईबीपीएस की सहायता से प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में नोडल बैंक द्वारा समन्वयित किया जाएगा.
साक्षात्कार चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे. केंद्र, स्थान का पता, साक्षात्कार का समय और तारीख शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर में सूचित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)