ADVERTISEMENTREMOVE AD

Index Fund: क्या है इंडेक्स फंड, इसमें क्यों करें निवेश, कैसे मिलेगा बड़ा रिटर्न

Index Fund: इंडेक्स ऐसे बनाए गए हैं कि ये हमेशा बढ़ेंगे ही और इसलिए इंडेक्स फंड भी बढ़ेगा और बड़ा रिटर्न देगा.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेयर मार्केट (Share Market) में इंवेस्ट करना चाहते हैं? लेकिन शिकायत होगी कि कौनसे शेयर मैं पैसा लगाए, उसे कब कैसे ट्रैक करें और अगर इन सब के लिए टाइम नहीं है तो म्युचुअल फंड (Mutual Fund) आपके लिए बेस्ट है. अब आप पूछेंगे की कई म्युचुअल फंड देख चुके हैं. कोई ऐसा फंड जिसमें जोखिम कम से कम हो, ज्यादा रिटर्न लगभग तय हो और निवेश का खर्च भी कम आए.....तो हमारे पास आपके लिए एक सलाह है....इंडेक्स फंड में निवेश करने की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन इंडेक्स फंड को समझने से पहले जरूरी है इंडेक्स को समझने की.

हमारे देश में बेसिकली दो इंडेक्स हैं. एक सेंसेक्स, दूसरा निफ्टी 50. सेंसेक्स बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है. और ये टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करता है. मतलब उसके शेयर्स की कीमत बढ़ी या घटी. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स भी होते हैं जो किसी एक सेक्टर की कंपनी को ट्रैक करते हैं जैसे फार्मा सेक्टर्स.

एग्जांपल देता हूं. मान लीजिए क्लास 10th की रिपोर्ट के बारे में आपको जानना है, तो आप पूछेंगे स्टूडेंट ए, स्टूडेंट बी या स्टूडेंट सी का क्या रिजल्ट रहा...लेकिन क्लास में तो 100 बच्चे हैं. तो अगर आपको पूरे क्लास का रिजल्ट मिल जाए कि इस बार पासिंग पर्सेंट 80 है तो समझ आएगा की रिजल्ट अच्छा आया है. वैसे ही एक स्टॉक एक्सचेंज में हजारों कंपनियां लिस्टेट हैं. तो सेंसेक्स टॉप 30 कंपनियों का और निफ्टी 50 टॉप 50 कंपनियों कि स्थिति बताता है. फिर हर छह महीने या क्वाटरली बीएसई और एनएसई कंपनियों की पर्फॉर्मेंस देखती है और कंपनी अच्छा परफॉर्म करती है तो उसे टॉप 30 में रखा जाता है ना करें तो उसे हटा कर किसी और कंपनी को उसमें एड कर दिया जाता है.

तो अब इंडेक्स फंड क्या है...ये समझते हैं.

ये भी म्युचुअल फंड ही है. म्युचुअल फंड में क्या होता है. किसी फंड में आप पैसा डालते हैं फिर उस फंड का मैनेजर उसी पैसे को जगह जगह इंवेस्ट कर देता है और आपके साथ प्रोफिट शेयर करता है. वैसे ही इंडेक्स फंड का पैसा केवल और केवल इंडेक्स यानी सेंसेक्स या निफ्टी में ही लगाया जाता है. मान लीजिए अगर आप बीएसएई इंडेक्स में पैसा डालते हैं तो उस फंड को बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में लगाया जाएगा. अगर बीएसई का एस एंड पी 100 इंडेक्स फंड है तो उसका पैसा सेंसेक्स की टॉप 100 कंपनियों में ही लगाया जाएगा.

तो बाकी फंड से इंडेक्स फंड कैसे अलग है?

देखिए किसी और फंड में आप निवेश करते हैं तो उसका फंड मैनेजर लगातार स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखता है, पोर्टफोलियों में चेंजेज करता रहता है, एक जगह से पैसा निकाल कर दूसरी जगह लगाता है यानी निवेश पर एक्टिवली नजर बनाए रखता है. लेकिन इंडेक्स फंड में आंख बंद कर किसी एक इंडेक्स फंड में पैसा लगा दीजिए, क्योंकि अगर ये सेंसेक्स का फंड है तो उसमें कुछ बदलाव नहीं करने होते, सेंसेक्स की टॉप कंपनियां तो तय समय तक सेम ही होती है. इसलिए इसे पेसिव इंवेस्टमेंट भी कहते हैं.

इंडेक्स फंड में निवेश क्यों करें?

एक फायदा तो यह है कि इसमें एक्सपेंस रेश्यो यानी निवेश का खर्च कम होता है. इसके अलावा जो बीएसई या एनएसई इंडेक्स डिजाइन किया गया है वो ऐसा डिजाइन्ड है कि ये हमेशा बढ़ेगा ही. आप भी देख सकते हैं एक समय पर सेंसेक्स 19,000 पर हुआ करता था और आज देखिए 62,000 पर है तो सोचिए तब जिसने बीएसई के इंडेक्स फंड में पैसा लगाया होगा आज उसे कितना बड़ा मुनाफा मिला होगा. इसलिए इंडेक्स फंड में पैसा डालने का बड़ा फायदा है.

तो कैसे इंडेक्स फंड में इंवेस्ट करें?

बड़ा आसान है, आसान इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती. और बिना कमीशन के आप किसी इंवेस्टिंग एप के थ्रू इसमें निवेश कर सकते हैं. जैसे स्क्रीन पर आफको दिख रहा होगा इसमें कई सारे इंडेक्स फंड हैं, आप कोई भी सिलेक्ट करें, इसमें रिटर्न केलकुलेटर भी है. आप या तो एक बार में लमसम अमाउंट डाल दीजिए या एसआईपी के रूप में मंथली थोड़ा थोड़ा अमाउंड डालिए. तो निवेश के साथ हमेशा लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाला मंत्र भी याद रखे.

मार्केट गुलजार है लेकिन इसके पीछे क्या वजह है?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल ने कहा कि मंहगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन नरमी के साथ, यानी धीरे धीरे ब्याज दरें बढ़ाई जाएगी. अगली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक 14 और 15 दिसंबर को होगी. उन्होंने कहा कि, "वृद्धि की गति को कम करने की बात अब समझ आती है क्योंकि हम संयम के स्तर तक पहुंच गए हैं जो मंहगाई को नीचे लाने के लिए पर्याप्त होगा.

इसके अलावा सरकार भी आपको निवेश का मौका दे रही है. भारत बॉन्ड ईटीएफ की चौथी किस्त 2 दिसंबर को जारी की गई है इसमें 8 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. ये बॉन्ड ऐसी सरकारी कंपनियों में निवेश करता है, जिन्हें AAA की रेटिंग हासिल है. स्कीम अप्रैल 2033 में मैच्योर होगी. पिछले तीन किस्तों में भारत बॉन्ड के निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. इसमें निवेश करने के लिए डीमैट जरूरी है. कम से कम 1001 रुपए निवेश करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×