ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान-यूएस तनाव बढ़ा तो भारत के एक्सपोर्ट को लगेगा झटका 

भारत ईरान को बासमती चावल, मसाले, चाय-कॉफी और मसाले समेत कई चीजों का निर्यात करता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और बढ़ने की स्थिति में फारस की खाड़ी के देश को भारत का निर्यात प्रभावित हो सकता है. भारत के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि तमाम कोशिश के बावजूद निर्यात के मोर्चे पर भारत का प्रदर्शन कमजोर दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और बढ़ने की स्थिति में फारस की खाड़ी के देश को भारत का निर्यात प्रभावित हो सकता है. भारत के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि तमाम कोशिश के बावजूद निर्यात के मोर्चे पर भारत का प्रदर्शन कमजोर दिख रहा है.

ईरान भारत का अहम कारोबारी पार्टनर

अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका-ईरान तनाव बढ़ गया है. भारत के लिए ईरान प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में एक हैं.

ईरान की ओर से भारत को कच्चे तेल, उर्वरक और रसायन का निर्यात किया जाता है. वहीं वह भारत से मोटे अनाज, चाय, कॉफी, बासमती चावल, मसालों का आयात करता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त वर्ष 2018-19 में ईरान को भारत का निर्यात 3.51 अरब डॉलर या 24,920 करोड़ रुपये का रहा था. वहीं इस दौरान आयात 13.52 अरब डॉलर या 96,000 करोड़ रुपये रहा था. व्यापार असंतुलन की प्रमुख वजह भारत की ओर से ईरान से बड़ी मात्रा में कच्चे तेल का आयात है. अभी दोनों देश आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय तरजीही व्यापार करार (पीटीए) को लेकर वार्ताएं कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल सप्लाई को लेकर भी चिंता बढ़ी

तेल की सप्लाई को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.हालांकि ईरान-अमेरिका के बीच तनाव से भारत में तेल सप्लाई पर ज्यादा असर फिलहाल नहीं पड़ने वाला. लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ने से रोकना मुश्किल होगा. पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है. अमेरिकी हमले में ईरानी शीर्ष कमांडर के मारे जाने के तुरंत बाद ही अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी थी.

(भाषा के इनपुट के साथ )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×