ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रेलवे मौसमी फलों और सब्जियों को किसान ट्रेन से जोड़ेगा

Small scale Farmers: जनवरी में पंजाब से बंगाल और ओडिशा के लिए किन्नू स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन रेलवे (Indian Railway) छोटे किसानों (Small scale Farmers) को फायदा पहुंचाने के लिए अब किसान ट्रेनों को सीजनल फल सब्जियों से जोड़ने पर विचार कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रयोग के तौर पर नागपुर और दिल्ली के बीच ऑरेंज स्पेशल किसान ट्रेन और दिसंबर, जनवरी में पंजाब से बंगाल और ओडिशा के लिए किन्नू स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है.

0

बता दें किसान रेल सेवाओं को पिछले महीने लांच किया गया था. अब तक देशभर के किसानों से बाजारों तक लगभग 4,100 टन माल ले जाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वे अभी विवरणों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें जोनल रेलवे से फीडबैक मिला है, ताकि मौसमी उत्पादों के साथ चलने वाली ट्रेनों को चलाने की व्यावहारिकता के बारे में जानकारी मिल सके।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ऑरेंज और किन्नू स्पेशल ट्रेनें सबसे पहले शुरू होने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये ट्रेनें छोटे किसानों के लिए फायदेमंद हों, जो पूरी ट्रेन की बुकिंग करने में सक्षम नहीं हैं. वे जितनी चाहें उतनी कम बुकिंग कर सकते हैं और इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इससे पहले भारतीय रेल ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किसान रेल की शुरुआत की थी। इस ट्रेन से जाने वाले पार्सल की बुकिंग स्टेशन पर ही की जा सकेगी. इसमें शुरुआत में 10 डिब्बे लगाए गए हैं बाद में पायलट प्रोजेक्ट से मिली सफलता के आधार पर इसके डिब्‍बों की संख्‍या में इजाफा किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×