ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन को जवाब देने के लिए देसी 5G टेक तैयार, रिलायंस AGM में ऐलान

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है. भारत में 5G रोलआउट करने के बाद इस सॉल्यूशंस का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. मुकेश अंबानी ने बताया कि ये हमारे देश में ही बनाई गई टेक्नोलॉजी है. रिलायंस इसको अगले साल तक लॉन्च कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साथ ही मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 20 स्टार्टअप पार्टनर के साथ मिलकर कुछ अहम टेक्नोलॉजी डेवलप की हैं.

कुछ देश शुरू कर चुके हैं इस्तेमाल

चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में इस तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो चुका है. 5G की चर्चा होते ही हम स्वचालित गाड़ियों, ऑग्मेंटेड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी चीजों पर बात करने लगते हैं. भारत में पिछले कुछ सालों से इस तकनीक के आने की बात होती आई है, कई मीटिंग भी सरकार इसपर कर चुकी है लेकिन कहीं न कहीं पेंच फंस ही जा रहा था. देश में 5G की रेस में चीन की कंपनी हुवावेई भी थी. दुनिया के कई देशों में हुवावे 5 जी टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है.

अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुई है, जिसमें और भी कई बड़े ऐलान किए गए. इस बार कोरोना वायरस के चलते इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जा रही है. देश की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस को लेकर निवेशकों और आम लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. हर बार रिलायंस AGM में कुछ बड़े ऐलान करती है और ये देश के आम लोगों पर काफी असर डालते हैं.

जियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के निवेशकों से मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसकी लिस्टिंग को लेकर ऐलान के कयास लगाए जा रहे थे. कंपनी पहले भी संकेत दे चुकी थी कि वो इसमें निवेश जुटाने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में लिस्टिंग कराएगी. साथ ही जियो फाइबर और 5G को लेकर भी कंपनी नए ऐलान होने की उम्मीद थी जो कि पूरा हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें