ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार: ट्रेड वॉर की फिक्र से बना दबाव,ऑयल शेयरों पर नजर होगी

भारतीय बाजार की पल-पल की अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

  • भारत के Nifty 50 के लिए इंडिकेटर माना जाने वाला SGX Nifty 7:50 am तक 0.43% की गिरावट के साथ 10,792 पर है.
  • चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के खतरे के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट है. हालांकि चाइना और हॉन्गकॉन्ग के बाजार जहां ज्यादा असर दिख सकता था वो आज बंद हैं.
  • तेल के दामों में हल्की गिरावट है वहीं बॉन्ड यील्ड बढ़ने से डॉलर में बढ़त है.
3:53 PM , 18 Jun
KEY EVENT

गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रेड वॉर की आशंका की वजह से दबाव रहा जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ता हुआ दिखा. सेंसेक्स 0.21 फीसदी यानि 74 प्वाइंट गिरकर 35,548 पर बंद और निफ्टी 0.17 फीसदी यानि 18 प्वाइंट गिरकर 10,800 पर बंद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:53 PM , 18 Jun

भारतीय बाजारों के लिए ऐसा रहा आज का दिन

स्नैपशॉट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में US और चीन के बीच ट्रेड वॉर की फिक्र

भारतीय बाजार भी गिरकर बंद

सेंसेक्स 74 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद

OPEC की मीटिंग से पहले तेल शेयरों में तेजी, कच्चे तेल में गिरावट 

सरकार कोल इंडिया में हिस्सा बेचने की तैयारी में

ICICI बैंक संदीप बख्शी को बना सकती है अंतरिम CEO

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
3:24 PM , 18 Jun

सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर

  • कनोरिया केमिकल्स: इस केमिकल कंपनी के शेयर में 7% की तेजी रही और शेयर 73 रुपए पर पहुंच गया. कंपनी आंध्र प्रदेश में फॉर्मलडिहाइड प्लांट बनाने की घोषणा कर चुकी है जिसकी वजह ये आज ये तेजी देखने को मिली.
  • आइडिया सेल्युलर: आइडिया वोडाफोन के मर्जर को हरी झंडी मिलने की खबर से आइडिया का शेयर 4% से ज्यादा बढ़ा.
  • पेनीसिया बायोटेक: इस फार्मा कंपनी के शेयर में 5.2% की बढ़त रही और शेयर 287 रुपए पर पहुंचा. तेजी की वजह थी कंपनी का सेलजीन कॉर्प के साथ पेटेंट विवाद सुलझ जाना.
  • बाटा इंडिया: एंजल ब्रोकिंग की खरीद की कॉल देने के बाद बाटा का शेयर 4.4% बढ़कर 813 पर पहुंचा.
2:40 PM , 18 Jun

OPEC मीटिंग में जाएगा भारत

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कहा कि इस हफ्ते होने वाली OPEC बैठक में भारत शामिल होगा और अपनी बात रखेगा. धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि हमारी कोशिश होगी तेल के दाम और न बढ़ें और कीमतें आम आदमी की पहुंच में रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Jun 2018, 9:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×