भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रखने का ऐलान किया. बता दें कि बैंक किसी कर्ज पर RBI को जिस दर से ब्याज चुकाते हैं, उसे रेपो रेट कहा जाता है.
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि देश की आर्थिक विकास की संभावनाओं में काफी सुधार हुआ है.
रिवर्स रेपो रेट को भी बिना किसी बदलाव के 3.35 फीसदी पर रखा गया है. यह वो ब्याज दर होती है, जिस पर RBI बैंकों से कर्ज लेता है.
ऐसा लगातार चौथी बार हुआ है, जब MPC ने पॉलिसी रेट को न बदलने का फैसला किया है. RBI ने पिछली बार 22 मई को अपने पॉलिसी रेट में बदलाव किया था.
RBI गवर्नर ने 2021-22 में देश की GDP वृद्धि दर 10.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि 2020 में हमारे सामर्थ्य की परीक्षा हुई और 2021 में नए आर्थिक युग का निर्माण हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)