ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘AnyDesk’ ऐप न करें डाउनलोड, कर देगा बैंक अकाउंट खाली: RBI

यह ऐप आपके मोबाइल के पेमेंट ऐप के जरिए बैंकों से ट्रांजेक्शन कर सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरबीआई ने यूजर्स से 'AnyDesk' नाम के ऐप को डाउनलोड न करने की अपील की है. इस एप को डाउनलोड करने के बाद मिनटों में आपका अकाउंट खाली हो सकता है. आरबीआई की वार्निंग के मुताबिक, 'AnyDesk' सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल या लैपटॉप से बैंक से ट्रांजेक्शन कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में बढ़ते फर्जी ट्रांजेक्शन से बचने के लिए आरबीआई ने बैंको को अलर्ट जारी किया था. नोटिस में आरबीआई ने बैंकों को बताया था कि एक मोबाइल एप ''AnyDesk' नाम के एप का इस्तेमाल कस्टमर्स के एकाउंट में सेंध लगाने के लिए किया जा रहा है.

पढ़ें ये भी: पुलवामा: व्यापारियों का सोमवार को भारत बंद,कई राज्य होंगे प्रभावित

0

कैसे काम करता है ये एप

अलर्ट को RBI की साइबर सिक्योरिटी और आईटी एग्जामिनेशन सेल ने जारी किया था. अलर्ट के मुताबिक जैसे ही आप एप डाउनलोड करते हैं, वह दूसरे एप की तरह आप से एक्सेस कंट्रोल की परमीशन मांग करता है.

यह ऐप आपके मोबाइल के पेमेंट ऐप के जरिए बैंकों से ट्रांजेक्शन कर सकता है.

जैसे ही यह परमीशन मिलती है, एप आपके मोबाइल से डेटा चोरी करने लगता है. इस डेटा के जरिए ये दूसरे पेमेंट एप के जरिए बैंक से ट्रांजेक्शन करने लगता है. आरबीआई का यह अलर्ट न केवल UPI बल्कि दूसरे पेमेंट एप्स पर भी लागू होता है.

RBI ने पिछले महीने भी एक ऐसा ही नोटिस जारी किया था.

LIVE | पुलवामा हमला: कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×