ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने रोका लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग का मर्जर

इंडियाबुल्स हाउसिंग और लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद इनके मर्जर को झटका लगा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग और लक्ष्मी विलास बैंक के बीच होने विलय का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. लक्ष्मी विलास बैंक ने 9 अक्टूबर को मर्जर का प्रस्ताव खारिज होने की जानकारी दी. पिछले दिनों दोनों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्मी विलास बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है

आरबीआई ने 9 अक्टूबर के पत्र के जरिये जानकारी दी है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया बुल्स कॉमर्शियल क्रेडिट लिमिटेड के लक्ष्मी विलास बैंक में प्रस्तावित स्वैच्छिक विलय को मंजूरी नहीं दी जा सकती. 

लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ शुरू हुई थी आरबीआई की कार्रवाई

इन कंपनियों ने अप्रैल में इस प्रस्तावित विलय की जानकारी दी थी. इस योजना के तहत लक्ष्मी विलास बैंक का इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में विलय होना था. आरबीआई ने पिछले महीने लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ पीसीए (Prompt Corrective Action) शुरू किया था. पीसीए, बैंक के बढ़ते खराब कर्ज की वजह से शुरू किया गया था. बैंक के पास अपने रिस्क मैनेज के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं थी. साथ ही लगातार दो साल से इसके एसेट पर निगेटिव रिटर्न मिल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ चीटिंग का मामला दर्ज हुआ था

दरअसल दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने लक्ष्मी विलास बैंक के खिलाफ चीटिंग और फंड की गड़बड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद ही बैंक के खिलाफ पीसीए की कार्रवाई शुरू हुई थी. विश्लेषकों ने उसी वक्त कहा था कि इससे लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग के बीच मर्जर में दिक्कत आ सकती है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मॉर्गेज पर कर्ज देने वाली कंपनी के खिलाफ जांच की मांग पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सेबी, आरबीआई को नोटिस जारी किए थे. एक याचिका में कंपनी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए गए थे और जांच कराने की मांग की गई थी. हाई कोर्ट ने नोटिस का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था. इससे पहले लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग विलय की योजना पर काम कर रहे थे. लेकिन इन शिकायतों के बाद इन कोशिशों को झटका लगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×