ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lockdown के कारण SBI बैंक ने घटाए काम के घंटे, जानें नई टाइमिंग

एसबीआई बैंक ने घटाए अपने काम के घंटे, जानें नई वर्किंग टाइमिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में लागू लॉकडाउन के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी सभी ब्रांच के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है. साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के लिए एसबीआई सोशल डिस्टैंसिंग पर काफी जोर दे रहा है. बैंक मोबाइल एटीएम भी चला रहा है, ताकि कस्टमर्स को पैसे निकालने में सुविधा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई में रिटेल बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने मीडिया को बताया कि कई राज्यों में बैंकों के खुलने का अलग-अलग समय तय किया गया है. कुछ राज्यों में सुबह 7 से 10 बजे, तो कुछ राज्यों में सुबह 8 से 11 या फिर 10 बजे से 2 बजे तक बैंक की शाखाएं खोली जा रहीं.

0

एसबीआई अपने स्टाफ को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग पर जोर दे रहा है. एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट एक-एक दिन के अंतर पर काम कर रहा है. लाइन लगने पर एक मीटर की दूरी मेंटेन की जा रही है. पीके गुप्ता ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एसबीआई कस्टमर्स की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम संचालित कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट बैंक ही नहीं, बल्कि आईसीआसीआई, एचडीएफसी आदि बैंकों ने भी अपनी शाखाओं की टाइमिंग में बदलाव किया है. अधिकतर बैंक 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें