SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है, बढ़े हुए ब्याज की नई दरें 14 जून, 2022 से लागू हो गई है. एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम के 211 दिन से लेकर 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बदला है. स्टेट बैंक (SBI) अपने सीनियर सिटीजन को भी इसका फायदा देने वाली है.
बैंक ने सात दिन से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे ऊपर यानी 211 दिनों से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 0.20 फीसदी और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि पर ब्याज दर 0.15 फीसदी बढ़ गई है. तीन साल से लेकर 10 साल तक की एफडी की भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दरों की पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है.
SBI FD की दरें
7 दिन से 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 3.40 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
46 दिन से 179 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 4.40 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
180 दिन से 210 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 4.90 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
211 दिन से अधिक परंतु 1 वर्ष से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.60 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 5.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
1 वर्ष से अधिक परंतु 2 वर्ष से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 5.80 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
2 वर्ष से अधिक परंतु 3 वर्ष से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.35 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 5.85 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
3 वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.45 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 5.95 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन को 6.30 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)