ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई, अब ये हैं नए रेट

बाकी बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल से SBI होम लोन पर 6.95 फीसदी की दर से ब्याज लेगा. SBI के फैसले के बाद बाकी बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्याज दरों में बदलाव के बाद 6.70 फीसदी की सबसे कम ब्याज दर की सीमित अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 1 अप्रैल से होम लोन 6.95 फीसदी की दर पर मिलेगा.

प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी

SBI ने सिर्फ न्यूनतम ब्याज दरों में ही बढ़ोतरी नहीं की है, बल्कि सभी होल लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लगा दी है. अनुमान है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी प्लस GST प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चार्ज करेगा.

ये न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्लस GST होगा.

0
पिछले महीने बैंक ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए 31 मार्च तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस हटा दी थी. सीमित अवधि के लिए SBI ने 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.70 फीसदी और 75 लाख-5 करोड़ तक का लोन 6.75 फीसदी की ब्याज दरों पर ऑफर किया था.  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर SBI ने महिला लेनदारों के लिए खास 5 बेसिस पॉइंट की कमी भी ऑफर की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×