हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट ने गजब की रफ्तार पकड़ी. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में तेजी दिखी. सेंसेक्स 216.98 अंकों की उछाल के साथ 32,245.87 के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 51.15 अंक सुधरकर 9,966.40 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 10.29 बजे 168.64 अंकों की बढ़त के साथ 32,197.53 पर और निफ्टी लगभग 46.85 अंकों की मजबूती के साथ 9,962.10 पर कारोबार करते देखे गए.
निफ्टी के बारे में बड़ी बातें
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को 1992 में शामिल किया गया था और अप्रैल 1993 में इसे सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज में जगह दी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1996 में निफ्टी 50 को लॉन्च किया था.
पिछले 10 साल में निफ्टी 5000 हजार से 10,000 के स्तर को छूने ही वाला है. 24 जुलाई, 2007 को निफ्टी 4620 के स्तर पर था और अब पूरे 10 साल बाद ये 9,966 अंक तक पहुंच गया है. इसे तकरीबन 116 प्रतिशत का इजाफा कहा जा सकता है.
5000 से 6000 तक पहुंचने के लिए निफ्टी को 53 सेशन लगे, वहीं अगले पड़ाव यानी 7 हजार तक पहुंचने के लिए निफ्टी को 1400 ट्रेडिंग सेशन लगे. याद रहे कि ग्लोबल रिसेशन (मंदी) के वक्त निफ्टी फिर से 4,000 पर गिर गया था. इसलिए 7,000 के आंकड़े तक पहुंचने में ही 7 साल लग गए. मई 2014 में 7 हजार का आंकड़ा छूने के बाद दिसंबर 2014 में निफ्टी 8000 के स्तर पर पहुंचा.
इसके बाद अगले 1 हजार अंकों के लिए 624 सेशन और 3 साल का वक्त लगा. मार्च 2017 में निफ्टी ने 9 हजार का आंकड़ा पार किया था.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)