ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market में साल के अंत में उछाल, किस शेयर से हुआ फायदा, किससे नुकसान?

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 404.21अंक उछलकर 60,970.63 पर बंद हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 27 दिसंबर को भी जमकर तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 404.21अंक उछलकर 60,970.63 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 119.45 अंक की मजबूती के साथ 18,134.05 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसे गिरकर 82.74 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस गेनर्स में शामिल रहे. जबकि बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल पिछड़ गए.

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में सियोल, टोक्यो और शंघाई के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे.अमेरिका में सोमवार को बाजार बंद थे. बीएसई बेंचमार्क 721.13 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,566.42 पर बंद हुआ. निफ्टी 207.80 अंक या 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 18,014.60 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत चढ़कर 84.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

0

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 रुपया गिरा पैसा

 मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 82.74 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.71 पर कमजोर खुली. फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए आगे फिसलकर 82.74 पर आ गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें