भारतीय शेयर बाजार (Share Market Closing Today) बुधवार, 7 जुलाई को बंद होते समय सकारात्मक रहा. BSE का Sensex 54,000 के स्तर को पार गया और NSE का Nifty50 भी 16,000 के स्तर को पार गया है.
सेंसेक्स 0.80 फीसदी यानि 427 अंक चढ़कर 54,178 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 50, 0.89 फीसदी यानि 143 अंक चढ़कर 16,132 पर बंद हुआ. Nifty Bank 596 अंक चढ़कर 34,920 के स्तर पर बंद हुआ.
30 शेयरों वाला BSE का सेंसेक्स में 21 शेयर हरे निशान में हैं और 9 लाल निशान में. सेंसेक्स में टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे उधर रिलायंस, मारूती, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल जैसे शेयरों ने निराश किया.
निफ्टी के टॉप गेनर्स में हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाइटन शामिल रहे लेकिन डॉ रेड्डी, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलिवर और भारतीय एयरटेल टॉप लूजर्स में रहे. सेक्ट के आधार पर बात करें तो सबसे अच्छा सेक्टर निफ्टी मेटल रहा और सबसे बुरा निफ्टी एफएमसीजी.
डगमगाते हुए शेयर मार्केट के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर बना रहा, भारतीय रुपया बुधवार, 7 जुलाई को 79.30 के करीब 13 पैसे बढ़कर 79.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है, ब्रेंट क्रूड 101 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है और अमेरिका का WTI फ्यूचर्स 99 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)