ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स करीब 150 प्वाइंट गिरकर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लाल निशान में खुले शेयर बाजार

बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की गिरावट के साथ 37,918 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 11450 के नीचे फिसल गया. Nifty की शुरुआत भी 23 अंकों की गिरावट के साथ 11,445 के स्तर पर हुई.

5:03 PM , 10 Aug

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट तो वहीं निफ्टी भी करीब 40 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ. आज के कारोबार में SBI के शेयर में करीब 4% की गिरावट देखने को मिली. आज के बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी दिखी. आज आयशर के शेयर में चौंकाने वाली तेजी दिखी. आयशर का शेयर करीब 6% चढ़कर बंद हुआ. PSU बैंकों में गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 155 प्वाइंट गिरकर 37,869 पर बंद

निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 11,429 पर बंद

PSU बैंकों में खासी गिरावट देखने को मिली

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी दिखी

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. SBI
  2. GAIL
  3. सन फार्मा
  4. टाटा मोटर्स
  5. वेदांता

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. आयशर मोटर्स
  2. BPCL
  3. HPCL
  4. M&M
  5. हीरो मोटोकॉर्प
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:59 PM , 10 Aug

इन शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में Yes Bank, भारती एयरटेल, Eicher Motors एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ONGC, HUL, मारुति, TCS, पावरग्रिड 5 से 1.90 फीसदी तक बढ़े हैं.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
0
10:06 AM , 10 Aug

3 साल के अपने निचले स्तर पर जेट एयरवेज के शेयर

जेट एयरवेज ने पहली तिमाही के नतीजों का एेलान नहीं किया है जिसके बाद से उसके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 252 रुपये पर आ गया है. जेट के शेयरों में 14.5% की गिरावट है. इसका शेयर 2 जुलाई के बाद से 12 प्रतिशत टूट चुका है. कंपनी का शेयर 5 जनवरी 2018 को 52 सप्ताह के उच्चस्तर 883.65 रुपये पर पहुंचा था.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
9:54 AM , 10 Aug

PSU बैंक के शेयरों में गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है. PSU बैंक के शेयरों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. SBI, Union Bank, Indian bank, कोल इंडिया, सन फार्मा, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक 2 से 0.85 फीसदी तक गिरे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Aug 2018, 8:54 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×