ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Sensex 250 अंक मजबूत, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Sensex 37,900 के पार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. IT, बैंकिंग, FMCG के शेयरों में तेजी से Sensex 37,900 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स सुबह 12.30 बजे 260 अंकों की बढ़त के साथ 37,909 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 88 अंक की उछाल के साथ 11,442 पर कारोबार कर रहा है.

12:58 PM , 14 Aug

खुदरा महंगाई दर 9 महीने के निचले स्तर पर

सस्ते खाद्य उत्पादों की वजह से जुलाई में खुदरा महंगाई दर घट कर 4.17% रही, जो पिछले 9 महीनों में सबसे कम है.

इससे पहले जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर पांच महीने के उच्च स्तर पर 4.92% थी, जबकि जुलाई 2017 में सीपीआई 2.36% रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:37 AM , 14 Aug

Sensex 37,800 के पार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. Sensex 37,800 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे 170 अंक की बढ़त के साथ 37,813 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 55 अंक की तेजी के साथ 11,410 पर कारोबार कर रहा है.

0
11:27 AM , 14 Aug

इन शेयरों में गिरावट

दिग्गज शेयरों में L&T, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदान्ता, टीसीएस, सन फार्मा, ONGC, मारुति 2.30 से 1.08  फीसदी तक लुढ़के हैं.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
10:53 AM , 14 Aug

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

रुपये अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया जोरदार गिरावट के साथ 70 के पार पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक से सबसे निचले स्तर 70.08 पर है. मंगलवार की सुबह रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ खुला था. इसस पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 69.93 पर पहुंच गया था.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Aug 2018, 8:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×