ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, रिलायंस में 3% की तेजी

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बढ़त का साथ खुले शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की बढ़त के साथ 37,756 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 23 अंकों की बढ़त के साथ 11,412 के स्तर पर हुई.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
4:11 PM , 08 Aug

बुधवार को बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली. दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. बैंक निफ्टी 28,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा. बाजार की शानदार तेजी के पीछे रिलायंस और ONGC शेयरों का हाथ रहा. रिलायंस और ONGC दोनों शेयरों में करीब 3% की तेजी देखने को मिली. बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स करीब 90 प्वाइंट की तेजी के साथ खुला. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में और बढ़त देखने को मिली और बाजार आज दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ. आज ल्यूपिन के शेयर में बड़ी गिरावट दिखी. ल्यूपिन का शेयर करीब 5% गिरा.

  • सेंसेक्स 222 प्वाइंट चढ़कर 37,888 पर बंद
  • निफ्टी 61 प्वाइंट चढ़कर 11,450 पर बंद
  • रिलायंस में 3% की तेजी
  • ल्यूपिन के शेयर में करीब 5% की गिरावट
शेयर बाजार का लाइव अपडेट

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. रिलायंस
  2. ONGC
  3. बजाज फाइनेंस
  4. ICICI बैंक
  5. भारती इंफ्राटेल

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. ल्यूपिन
  2. मारुति सुजुकी
  3. HPCL
  4. BPCL
  5. ग्रासिम
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:01 PM , 08 Aug

शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी तो निवेशकों की खुशी क्यों नहीं दिखती

0
11:21 AM , 08 Aug

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में तेजी है. लगातार तीसरे दिन Nifty नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,443 की नई ऊंचाई को छुआ.
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
11:17 AM , 08 Aug

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की आमदनी और मुनाफे में कमी

वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की नेट प्रॉफिट 6.9% घटी. जिसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5% की गिरावट देखने को मिल रही है.

कंपनी की नेट प्रॉफिट 8,548 करोड़ रुपये से घट कर 7,954 रह गयी, जबकि इसका मुनाफा 141 करोड़ रुपये से 49.1% की गिरावट के साथ 80 करोड़ रुपये रह गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Aug 2018, 8:47 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें