ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 38,000 के पार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Sensex-Nifty में तेजी जारी

स्नैपशॉट

शेयर बाजार में आज तेजी जारी है. बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड स्तर को छुआ. Sensex ने पहली बार 38,000 के स्तर को छुआ और 38,050.12 का लाइफ टाइम हाई बनाया. वहीं, Nifty ने भी 11,495.2 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ है. वीकली एक्सपाइरी के बावजूद आज बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

4:04 PM , 09 Aug

गुरुवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 140 प्वाइंट तो निफ्टी करीब 20 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के शेयर करीब 4-4% चढ़े. आज मेटल शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. वेदांता, हिंडाल्को जैसे शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली. वहीं फार्मा शेयरों में हल्की बिकवाली दिखी. रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज जमकर भागा. बाजार के बंद होते तक रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 9% चढ़कर बंद हुआ.

  • सेंसेक्स 137 प्वाइंट चढ़कर 38,024 पर बंद
  • निफ्टी 22 प्वाइंट चढ़कर 11,472 पर बंद
  • प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी
  • मेटल शेयर जैसे हिंडाल्को, वेदांता भी भागे
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर जमकर भागा

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. एक्सिस बैंक
  2. ICICI बैंक
  3. हिंडाल्को
  4. SBI
  5. वेदांता

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. भारती एयरटेल
  2. टाइटन
  3. ONGC
  4. सिप्ला
  5. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:01 PM , 09 Aug

8 दिन में 47% तक बढ़ा Reliance Communication का शेयर

Reliance Communication के शेयर में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. इंट्रा-डे में स्टॉक 11.4% तक बढ़ा. स्टॉक पिछले 8 ट्रेडिंग सेशंस से तेजी दिखा रहा है और इस दौरान 47% बढ़ चुका है.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
0
2:17 PM , 09 Aug

इन शेयरों में है हलचल

  • Sudarshan Chemicals: पुणे की ये केमिकल बनाने वाली इस कंपनी में 5.8% तक की बढ़त देखी गई है. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 3.1 गुना ज्यादा है.
  • Sheela Foam: गाजियाबाद की मैट्रिस बनाने वाली ये कंपनी में 4.6% तक की बढ़त दर्ज की गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 7.2 गुना ज्यादा है.
  • JP Associates: कंपनी के शेयर में आज 10% तक की गिरावट दर्ज की गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 6.8 गुना ज्यादा है.
1:14 PM , 09 Aug

इन शेयरों में है शानदार तेजी!

पेज इंडस्ट्रीज

जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शानदार नतीजे पेश किए हैं जिसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शानदार नतीजे दिखाए हैं. इसके बाद से शेयर ने अपना रिकॉर्ड हाई 31,591 रु को भी छुआ. पेज इंडस्ट्रीज के रेवन्यू में 17.1% की बढ़ोतरी देखी गई है.वहीं, नेट प्रोफिट में भी 45.8% बढ़ा है.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

Bandhan Bank

Bandhan Bank के शेयर में 6% की तेजी देखी जा रही है.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Aug 2018, 8:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें