सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ बंद
मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश
बजट का असर बाजार पर
पीयूष गोयल बोले- फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर
ये भी पढ़ें- बजट 2019 : वित्त मंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें
शेयर बाजार हरे निशान में बंद
देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ. निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद SBI के शेयरों में गिरावट
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI के 2018 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SBI के शेयर करीब 1.50% गिरे हैं.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC) नहीं हटाया गया
बजट में बाजार के लिए अलग से कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ग्रोथ की उम्मीद के हिसाब से शेयर बाजार ने अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट को जोरदार सलामी दी है. इस बार शेयर बाजार को उम्मीद थी कि शायद मूड अच्छा करने के लिए वित्तमंत्री पिछले साल लाए गए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC) को हटा लें पर ऐसा नहीं हुआ.
Nifty के टॉप पांच शेयर
बजट के ऐलना के बाद ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉप के शेयरों में 6% की तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही मारुती के शेयर भी करीब 5.38% बढ़े हैं. Nifty के टॉप पांच शेयरों में चार शेयर ऑटो कंपनी के हैं.
ये हैं Nifty टॉप पांच शेयर
- हीरो मोटोकॉप
- मारुती
- आयशर मोटर
- महिंद्रा एंड महिंद्रा
- इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस