ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बाजार में उपरी स्तरों से कमजोरी लेकिन RIL में तेजी

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार को Sensex और Nifty फ्लैट बंद, RIL, इंफोसिस में तेजी

भारत बाजार फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी लगभग उन्ही स्तरों पर बंद हुए जिनपर सुबह शुरुआत हुई थी. एक तरफ इंफोसिस, रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त दिखी तो वहीं HDFC, ITC जैसे शेयरों में गिरावट रही.

सेंसेक्स महज तीन अंक बढ़कर 36,321 पर औक नफ्टी 3 अंक बढ़कर 10,890 पर बंद.

12:44 PM , 17 Jan

इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. भारती इंफ्राटेल
  2. GAIL
  3. HPCL
  4. M&M
  5. IOC

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. यस बैंक
  2. एसबीआई
  3. जी एंटरटेनमेंट
  4. आयशर मोटर्स
  5. हिंडाल्को

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:42 AM , 17 Jan

चार दिन लगातार गिरावट के बाद आज रुपया मजबूती के साथ खुला

डॉलर के मुकाबले रुपए की आज तेज शुरुआत हुई है. पिछले लगातार 4 सेशन में रुपए में कमजोरी देखने को मिली थी. डीलर्स के मुताबिक रुपए की ट्रेडिंग रेंज 70.95-71.35 तक रहेगी.

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
0
9:42 AM , 17 Jan

बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत खरीदारी के साथ हुई. निफ्टी 10.929 के स्तरों पर खुला तो वहीं सेंसेक्स भी 36,468 के स्तर पर खुला.

बाजार में खरीदारी हावी है. NSE के करीब 944 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 460 शेयरों में बिकवाली हो रही है. फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है.

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
Published: 17 Jan 2019, 9:42 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें