ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद,निफ्टी 11500 के स्तर पर बरकरार 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीमित दायरे में बाजार

लगातार सात दिन बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बुधवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला. सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 प्वाइंट की तेजी के साथ 38375 प्वाइंट पर और निफ्टी 5 प्वाइंट की तेजी के साथ 11537 प्वाइंट पर खुला.

4:38 PM , 20 Mar

सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद,निफ्टी 11500 के स्तर पर बरकरार

बुधवार को बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सेंसेक्स में 23.28 प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 38386.75 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 11.40 प्वाइंट की गिरावट आई और यह 11521 पर पहुंच गया.

इंडियाबुल्स हाउसिंग. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. वहीं एचपीसीएल, जी इंटरटेनमेंट, बीपीसीएल,एनटीपीसी, ओएनजीसी में गिरावट रही. बैंक, फार्मा और आईटी समेत सभी अन्य सेक्टरों के सूचकांक गिरे हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:32 AM , 20 Mar

आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से तेजी से बाजार को सहारा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से तेजी से बाजार को सहारा मिल रहा है. Indiabulls housing, Hindalco, इंफोसिस, विप्रो, वेदांता, L%T, डॉ. रेड्डी और HCL के शेर 3.25 से 1.50% तक चढ़े हैं.

ये हैं निफ्टी के पांच चढ़ने वाले शेयर

  1. India bulls Housing
  2. Hindalco
  3. इंफोसिस
  4. विप्रो
  5. डॉ. रेड्डी
किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
0
9:44 AM , 20 Mar

ऑटो, बैंक और एनर्जी सेक्टर में गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ऑटो, बैंक, एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ONGC सभी के शेयरों में करीब 3-2% की गिरावट देखने को मिल रही है.

ये हैं निफ्टी के टॉप पांच गिरने वाले शेयर

  1. Zee Limited
  2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  3. इंडियन ऑयल
  4. बीपीसीएल
  5. ONGC
किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
9:24 AM , 20 Mar

8 पैसे घटकर रुपया 69.05/$ पर खुला

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 69.05 के स्तर पर खुला. रुपये में मंगलवार को भी कमजोरी दिखी थी. डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 44 पैसे कमजोर होकर 68.97 पर बंद हुआ था.

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Mar 2019, 9:23 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें