ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में रौनक,सेंसेक्स 1627 प्वाइंट, निफ्टी 482 प्वाइंट चढ़ा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डॉलर के मुकाबले मजबूती से खुला रुपया

शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला. रुपये में 21 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 74.77 पर पहुंच गया. गुरुवार को रुपया 74.98 पर बंद हुआ.

3:49 PM , 20 Mar

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 1627 प्वाइंट चढ़ा, निफ्टी 482 प्वाइंट उठा

अरसे बाद भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है. 20 मार्च को सेंसेक्स 1627.73 प्वाइंट की उछाल के साथ 29,915.96 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 482 प्वाइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ. अब निफ्टी 8745.45 पर पहुंच गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:04 PM , 20 Mar

सेंसेक्स 1500 प्वाइंट उछला

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई है. सेंसेक्स लगभग 1500 प्वाइंट चढ़ चुका है. निफ्टी के बैंक और रियल्टी इनडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं.

0
11:53 AM , 20 Mar

सेंसेक्स-निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त, आईटी इंडेक्स चढ़ा

सेंसेक्सऔर निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं आईटी इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जुलाई 2013 के बादइसमें सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है. फिलहाल सेंसेक्स 28626.06 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 8374.70 पर.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
10:37 AM , 20 Mar

निफ्टी बैंक और रियल्टी इंडेक्स का खराब प्रदर्शन

निफ्टी बैंक इंडेक्स में गिरावट दिख रही है. इसके साथ ही रियल्टी इंडेक्स का प्रदर्शन गिरा हुआ है. एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी गिरावट है.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Mar 2020, 9:15 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें