ADVERTISEMENTREMOVE AD

ShareMarket:सेंसेक्स-निफ्टी गिर कर बंद, टाटा मोटर्स का शेयर धड़ाम

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार को सेंसेक्स -निफ्टी गिर कर बंद

20 अगस्त को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर कर बंद हुए. सेंसेक्स 74.48 प्वाइंट नीचे गिर कर 37,328.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.90 प्वाइंट गिर कर 11,017 पर बंद हुआ. 915 शेयरों के दाम बढ़े और 1500 में गिरावट दर्ज की गई. 141 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

निफ्टी में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, इन्फोसिस और डॉ. रेड्डीज के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े जबकि यस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्री, अल्ट्रा टेक सीमेंट और इंड्सइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी और इन्फ्रा में बिकवाली का दबाव था. वहीं ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी का माहौल था.

4:02 PM , 21 Aug

सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर बंद

बुधवार को बाजार में गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 267.64 प्वाइंट गिर कर 37,060.37 पर बंद हुआ और निफ्टी 98.30 प्वाइंट गिर कर 10,918.70 पर बंद हुआ. 653 शेयरों के दाम में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1800 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई और 144 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

निफ्टी में मोटो कॉर्प, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, ग्राजिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी, इन्फ्रा, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और आईटी में गिरावट दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:39 PM , 21 Aug

टाटा मोटर्स के शेयर में भारी कमजोरी

0
12:21 PM , 21 Aug

USFDA के इंस्पेक्शन के बाद डॉ रेड्डीज के शेयरों में कमजोरी

डॉ रेड्डीज के शेयरों में करीब 2.5 परसेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर अब 2491 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

12:20 PM , 21 Aug

Market Opening: बाजार की मिली जुली शुरुआत

बुधवार को बाजार में मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 0.10 परसेंट कमजोरी के साथ खुला है. वहीं निफ्टी भी 0.15 परसेंट कमजोरी के साथ खुला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Aug 2019, 10:28 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×