ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी उतार  पर 

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट्स.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार को कैसा था बाजार का हाल

शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 181.94 प्वाइंट चढ़ कर 40651.64 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 59 प्वाइंट चढ़ कर 11,999 पर बंद हुआ. 1190 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1339 शेयरों में गिरावट. 193 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयरों ने निफ्टी में बढ़त दर्ज की. जबकि भारती इन्फ्राटेल, आईओसी, कोटक महिंद्र बैंक, आयशर मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

3:56 PM , 21 Nov

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर

गुरुवार को बाजार में गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 76.47 गिर कर 40575.17 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 30.70 प्वाइंट गिर कर 11968.40 पर बंद हुआ. 1079 शेयरों की कीमत में बढ़त दर्ज की गई. वहीं 1441 शेयरों की कीमतें गिर गईं. 198 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

जी इंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लेब्रोरेटीज, अदानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर निफ्टी में सबसे तेज चढ़े वहीं बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, यस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट देखी गई.सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. मेटल,एनर्जी, इन्फ्रा,एफएमसीजी,आई और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:50 PM , 21 Nov

सीमित दायरे में बाजार

फिलहाल शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 25 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 40,679.86 के स्तरों पर है. वहीं निफ्टी 12,000 के नीचे आ गया है. निफ्टी 3 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,995 पर कारोबार कर रहा है.

0
11:03 AM , 21 Nov

नेटवर्क 18 का शेयर 11.7 % चढ़ा, सोनी हिस्सेदारी खरीदने पर कर रहा है बात

मुकेश अंबानी की Network18 Media & Investments Ltd. में Sony Corp हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर बातचीत कर रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद नेटवर्क 18 मीडिया और इंवेस्टमेंट का शेयर 11.7 फीसदी बढ़कर 28.75 रुपये हो गया, जबकि टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर 9.7 फीसदी बढ़कर 24.90 रुपये हो गया.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जापान की कंपनी सोनी कॉर्प ने मुकेश अंबानी के टीवी कारोबार, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत शुरू की है. इस मामले में सोनी ने खासा जोर लगाया हुआ है, और कई संभावित सौदा विकल्पों पर विचार कर रहा है.

10:38 AM , 21 Nov

रुपए में एक पैसे की कमजोरी

रुपये की शुरुआत आज सीमित दायरे में हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 1 पैसे की कमजोरी के साथ 71.82 के स्तर पर खुला. वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 71.81 के स्तर पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Nov 2019, 10:33 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×