ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Share Market: शुरुआती तेजी के बाद बाजार फिसला, सेंसेक्स 200 ऊपर

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

12 बजे बाजारों का हाल

  • निफ्टी में करीब 2.4 परसेंट की तेजी
  • सेंसेक्स में भी करीब 2.36 परसेंट की तेजी
  • बैंक निफ्टी में 1000 प्वाइंट की रिकवरी
  • इंडिया वॉलिटेलिटी इंडेक्स 11.3 परसेंट ऊपर
  • निफ्टी 500 के 214 शेयर एक साल के निचले स्तरों पर
9:53 AM , 24 Mar

ज्यादातर सेक्टर्स का हरे निशान में कारोबार

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:51 AM , 24 Mar

शुरुआती तेजी के बाद बाजार फिसला, सेंसेक्स 200 ऊपर

शेयर बाजार में शुरुआत तो तेजी के साथ देखने को मिली थी लेकिन अब बाजार में ऊपरी स्तरों से कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स शुरु में करीब 1100 प्वाइंट्स की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन अब ये लुढ़ककर सिर्फ 200 प्वाइंट की तेजी पर आ गया है.

यही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी का भी है. निफ्टी में भी करीब 300 प्वाइंट्स की तेजी के साथ कारोबार शुरु हुआ था लेकिन अब ये भी नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में अब सिर्फ 70 प्वाइंट की तेजी बची है.

सेक्टर के लिहाज से देखें तो ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक, ऑटो, FMCG, मेटल, फार्मा हर तरफ खरीदारी के संकेत दिख रहे हैं. इसके पहले सोमवार को बाजार में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन आज मंगलवार को बाजार में रिकवरी राहत लेकर आई है.

0
9:20 AM , 24 Mar

Market Opening: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1100 प्वाइंट ऊपर

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई. बाजार खुलते ही 1000 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया. सेंसेक्स 1129 प्वाइंट चढ़कर 27,174.24 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 417 प्वाइंट बढ़कर 8,027.25 पर खुला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2020, 9:20 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें