ADVERTISEMENTREMOVE AD

500 प्वाइंट से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा मूड

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 537 और निफ्टी 176 प्वाइंट गिरा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी. आज बाजार की गिरावट का बड़ा कारण बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी के शेयर रहे हैं. आज बैंक निफ्टी इंडेक्स में 627 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. हांलाकि इस गिरते हुए बाजार में IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली. रुपए की गिरावट का फायदा IT शेयरों को मिला.

स्नैपशॉट
  • सेंसेक्स में 537 और निफ्टी में 175 से ज्यादा अंकों की गिरावट
  • बैंकिंग शेयरों में बिकवाली, बैंक निफ्टी करीब 600 अंक टूटा
  • DHFL के शेयर में तेजी, लेकिन दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला
  • बढ़त के बाद Yes Bank का शेयर भी गिरा
  • दिन के निचले स्तर पर रुपया
  • रुपये ने 72.66/$ के स्तर को छुआ

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. TCS
  2. कोल इंडिया
  3. इंफोसिस
  4. टेक महिंद्रा
  5. रिलायंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  2. आयशर मोटर्स
  3. M&M
  4. HDFC
  5. बजाज फाइनेंस
1:03 PM , 24 Sep

बाजार में गिरावट के बावजूद इन शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है. बैंकिंग सेक्टर ने बाजार का मूड खराब किया है. लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर हैं जो बाजार में इस गिरावट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें TCS और टेक महिंद्रा जैसे कंपनियां शामिल हैं. टीसीएस के शेयर में 3.50% से ज्यादा की तेजी है. वहीं, टेक महिंद्रा का शेयर 2.50% से ज्यादा मजबूत है.

1PM Update: निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

DHFL के शेयर में 12% की तेजी

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को ये शेयर 50% तक टूट गया था. लेकिन आज इसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है. हालांकि, बाजार में गिरावट का असर इसमें भी दिखा और ये शेयर ऊपरी स्तरों से फिसला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:03 PM , 24 Sep

शेयर बाजार: 12 बजे का अपडेट

  • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की खराब शुरुआत
  • सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 से ज्यादा अंक टूटा
  • सेंसेक्स 36,500 से नीचे फिसला, निफ्टी 11,000 के स्तर के बेहद करीब
  • बैंक और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट
  • बैंक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा टूटा
  • मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 450 अंक की गिरावट
11:51 AM , 24 Sep

शुगर कंपनी के शेयरों में गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चीनी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है. KM शुगर मिल्स का शेयर 9% से ज्यादा तक टूट गया.

11:33 AM , 24 Sep

टेक कंपनियों के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में आज टेक कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी के टॉप-5 बढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3% से ज्यादा की तेजी के साथ पहले नंबर पर है.

निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर में आज भी काफी गिरावट देखी जा रही है. इनके अलावा निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयरों में मारुति और M&M के शेयर भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Sep 2018, 9:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×