Market Opening | बाजार में कोहराम, Sensex 1200 प्वाइंट गिरा
बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2.60 परसेंट यानी 1206 प्वाइंट की गिरावट साथ 37,263.97 के स्तरों पर खुला है, वहीं निफ्टी 2.83 परसेंट कमजोरी के साथ 10,950.15 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. बाजार में कल के कारोबार में कमजोरी देखने को मिली थी. लेकिन आज भारी गिरावट बनी हुई है.
बाजार में फिर कमजोरी का दिन, सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट टूटा
शुक्रवार को बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2.46 परसेंट टूटकर 37,526 के स्तरों पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 2.63 परसेंट कमजोरी के साथ 10,972 के स्तरों पर बंद हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बैंकिंग शेयरों में अफरातफरी
YES BANK के संकट से अब बाजार का हाल भी खराब है. बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी के सभी बैंकिंग सेक्टर लाल निशान में हैं. 3 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया है.
SBI के शेयरों में भी गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 5 फीसदी गिरकर 270 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं. 05 अक्टूबर, 2012 के बाद से यह सबसे बड़ी इंट्रा-डे ड्रॉप है. आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक को बचाने के लिए सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को आगे किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक में शेयर खरीदने की एसबीआई की योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है.