ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: शेयर मार्केट खुलने से पहले इन जरूरी बातों पर रखें नजर

Share Market Prediction: FPI ने सितंबर में अब तक भारतीय इक्विटी में 5,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूएस फेड द्वारा जारी हुई तीखी टिप्पणियों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पिछले शुक्रवार, 9 सितंबर को NSE का Nifty 50 इंडेक्स 34 अंक बढ़कर 17,833 पर बंद हुआ, यह 14 जनवरी 2022 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है, जब यह बंद हुआ. BSE का Sensex 104 अंक चढ़कर 59,793 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 206 अंक बढ़कर 40,415 अंक पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार के लिए आज नया हफ्ता, नया दिन. इसके खुलने से पहले उन प्रमुख चीजों और जरूरी बातों को जानना चाहिए:

  • वित्त मंत्रालय बीमा कानूनों में बदलाव पर विचार कर रहा है,एक बीमा कंपनी को खोलने के लिए लगने वाली पूंजी की आवश्यकता को आसान बनाने पर विचार जारी है ताकी बीमा हर घर तक आसानी से पहुंच सके.

  • टूटे चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत का चावल निर्यात 4-5 मिलियन टन गिर सकता है, गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20% शुल्क लगाया गया है.

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर $553.1 बिलियन हो गया है, जो अक्टूबर 2020 के बाद सबसे कम है.

  • फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट (FPI) ने सितंबर में अब तक भारतीय इक्विटी में 5,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

FII और DII का डेटा

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,132 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 9 सितंबर को 1,167 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं.

0

विदेशी बाजारों का हाल

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोंस (Dow Jones) 1.19 फीसदी चढ़ा, नैस्डैक 2.11 फीसदी, एसएंडपी 500 1.53 फीसदी और स्मॉल कैप 2000 1.92 फीसदी चढ़ा.

एशियाई बाजार पर ईसीबी और यूएस फेड की तीखी टिप्पणियों का असर नहीं दिखा और वे हरे निशान में बंद हुए.

एशियाई बाजार सोमवार की सुबह के सत्र में जापानी निक्केई 1 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 2.69 फीसदी और चीनी शंघाई में 0.82 फीसदी की तेजी आई है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×