ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: कैसा रहेगा आज शेयर बाजार, किन शेयर्स पर रखे नजर?

Share Market Today: खबरों में इन शेयर्स की चर्चा- अडानी एंटरप्राइस, अंबुजा सीमेंट, इंडिया सीमेंट, एम एंड एम.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बाद बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी से बाजार को थोड़ी राहत मिली. BSE का Sensex 300 अंक चढ़कर 59,141 पर बंद हुआ. NSE का Nifty 91 अंक या 0.52% उछला और 17,622 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप 0.16% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17% गिरा. निफ्टी बैंक में 127 अंकों की तेजी रही और यह 40,904 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का हाल

यूएस फेड के ब्‍याज दरों में फैसले के पहले अमेरिकी बाजारों पर दबाव बरकरार है.

Dow Jones 197 अंक या 0.64% चढ़ा और 31019 पर है

एस एंड पी 500 26 अंक या 0.69% चढ़ा और 3899 पर पहुंचा

Nasdaq 86 अंक या 0.76% चढ़ा और 11535 पर पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी /एएसएक्स 200 62 अंक या 0.93% चढ़ा और 6782 पर पहुंचा

साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 5 अंक या 0.22% चढ़ा और 2360 पर पहुंचा

Nikkei 71 अंक या 0.26% चढ़ा और 27638 पर पहुंचा

सिंगापुर का SGX Nifty 135 अंक या 0.77% चढ़ा और 17759 पर पहुंचा (आंकड़ा 7.40 बजे का है.)

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 312 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 94 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच दिए.

0

शेयर्स जो खबरों में हैं

खबरों में इन शेयर्स की चर्चा ज्यादा है जिनपर आप ट्रेडिंग के दौरान नजर रख सकते हैं.

नेटको फार्मा, अडानी एंटरप्राइस, अंबुजा सीमेंट, Pidilite, इंडिया सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रेन्बो चिल्ड्रन हॉस्पिटल

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×