ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: Sensex में मामूली बढ़त के साथ बाजार बंद-पावर,ऑटो शेयरों में गिरावट

Sensex में 90 प्वाइंट और निफ्टी में 15 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर मार्केट (Share Market) में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा दिखा, सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो शेयरों में देखी गई. इसके अलावा आरबीआई की दरों में बढ़ोतरी से सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी आई. सेंसेक्स में 90 प्वाइंट और निफ्टी में 15 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई. सप्ताह के अंत में सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर 58,387 पर बंद हुआ. शुक्रवार को निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 17,397 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक दिन भर टॉप पर बने रहे और 2% से अधिक की बढ़त के साथ मार्केट बंद हुई. अपनी तिमाही रिपोर्ट के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा 2% फिसल गया. आज के दिन ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट आई, जबकि आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.

RBI ने ब्याज दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.4% कर दिया है और FY23 के जीडीपी के विकास के अनुमान को 7.2% पर बरकरार रखा है.

अन्य एशियाई मार्केट भी शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए. वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार के तकनीकी लाभ के बाद टोक्यो के शेयर हाई लेवल पर बंद हुए.

0

ताइवान के आसपास चीन के सैन्य अभ्यास पर चिंता कम होने से चीनी सूचकांक कुछ प्रॉफिट के साथ बंद हुए. हैंग सेंग इंडेक्स 0.14% और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.19% तक बढ़े.

शुक्रवार को यूरोपीय शेयर थोड़ा फिसले लेकिन फिर भी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×