ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? ONGC समेत इन शेयरों पर नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.18% की मजबूती के साथ बंद हुआ. नैस्डैक 0.63% उछला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद होने के बाद बीते दिन 1 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में हरतरफ अच्छी खरीदारी देखने को मिली. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.4% या 831 अंक चढ़कर 60,138 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.44% यानी 258 अंक बढ़कर 17,929 पर क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं निफ्टी अब 18,000 के स्तर की तरफ बढ़ता दिख रहा है. अगर निफ्टी 18,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब होता है तो शॉर्ट टर्म में मार्केट और चढ़ेगा.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह ताइवान, साउथ कोरिया, हांगकांग और चीन के मार्केट में कारोबार हरे निशान के साथ हो रहा है. वहीं, जापान के बाजार में कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 0.25% नीचे व्यापार कर रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.18% की मजबूती के साथ बंद हुआ. नैस्डैक 0.63% और डाउ जोन्स 0.26% उछला. इससे पहले S&P 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे.

0
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.1% यानी 17.5 अंक की उछाल के साथ 18,014.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 2 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,766.5 और उसके नीचे 17,603.3 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,023.5 और 18,117.3 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

1 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से 202.13 करोड़ रूपये निकाले. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 116.01 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Motors: दूसरे क्वार्टर में टाटा मोटर्स को 4,441 करोड़ रूपये का नेट घाटा हुआ. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 314 करोड़ का लॉस हुआ था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 14% बढ़ते हुए 61,378 करोड़ का रहा (YoY).

ONGC: ऑइल मिनिस्ट्री ने कंपनी को बेसिन फील्ड और मुंबई हाई में 60% हिस्सेदारी फॉरेन कंपनी के हाथ में देने को कहा.

Muthoot Finance: आरबीआई ने कंपनी का व्हाइट लेबल एटीएम बिजनेस लाइसेंस रद्द कर दिया.

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2021 में 5.48 लाख यूनिट्स गाड़ी बेचे. जबकि अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 8.07 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी.

Eicher Motors: अक्टूबर 2021 में आयशर मोटर्स का नेट सेल्स पिछले साल अक्टूबर 2020 के 66,891 यूनिट्स की तुलना में गिरते हुए 44,133 यूनिट्स पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

1 नवंबर को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, रोलेक्स रिंग्स, कृष्णा डायग्नोसटिक्स की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

तिमाही नतीजे-

2 नवंबर को भारती एयरटेल, HPCL, सन फार्मा, बैंक of इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एडवांस्ड इंज्याम टेक्नोलॉजीज, बजाज हेल्थकेयर, BASF इंडिया, भारत गियर्स, बॉम्बे डायिंग, डाबर इंडिया, इजी ट्रिप प्लानर्स, eClerx सर्विसेज, GE पॉवर इंडिया, Gillette इंडिया, इंडोको रेमेडीज, जिन्दाल स्टील एंड पॉवर, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, मिंडा कॉर्पोरेशन, MTAR टेक्नोलॉजीज, NCL इंडस्ट्रीज, NOCIL, PNB हाउसिंग फाइनेंस, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, रेडिको खैतान, R सिस्टमस इंटरनेशनल, स्टोव कराफ्ट, ट्रेंट और यूनिचेम लैब्स बायोटेक के तिमाही नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें