ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या आज भी गिरेगा बाजार? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया और जापान के मार्केट में सुबह कारोबार कमजोरी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन 28 अक्टूबर को मार्केट (Stock Market) में अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 2% की गिरावट के साथ बंद हुए थे. विदेशी निवेशकों के द्वारा बाजार में भारी बिकवाली और विदेशी बाजारों की कमजोर स्थिति से मार्केट गिरा था. बाजार के हाई वैल्यूएशन के कारण मॉर्गन स्टेनले (Morgan Stanley) ने भारतीय इक्विटी मार्केट के रेटिंग को डाउनग्रेड किया. इससे भी निवेशकों का सेंटीमेंट बदला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसई सेंसेक्स 1159 अंक टूटकर 59,984 पर बंद हुआ था. इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 353 अंक गिरकर 17,857 पर क्लोज हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है बीते दिन निफ्टी अपने 20 डे मूविंग एवरेज के नीचे क्लोज हुआ था. मार्केट में और कमजोरी देखने को मिल सकती है. निफ्टी अपने 50 डे मूविंग एवरेज 17,500 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया और जापान के मार्केट में सुबह कारोबार कमजोरी है. वहीं, चीन में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. S&P 500 इंडेक्स करीब 1% और डाउ जोन्स 0.68% मजबूत हुआ. वहीं, नैस्डैक लगभग 1.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय बिना किसी बड़े अंतर के फ्लैट कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 29 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,707.5 और उसके नीचे 17,557.8 सपोर्ट स्तर है. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,098.8 और 18,340.4 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

28 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में भारी बिकवाली की. विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में 3,818.51 करोड़ रूपये के नेट सेलर रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 836.60 करोड़ रूपये के स्टॉक खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

NDTV: एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी यानी 28,51,894 इक्विटी शेयरों को 79 रुपये प्रति शेयर पर बेचा, जबकि विकास इंडिया ईआईएफ , फंड समान कीमत पर सभी शेयरों के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

KEC International: कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में 1,080 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला है.

AU Small Finance Bank: सितंबर तिमाही में बैंक का नेट मुनाफा 13% घटते हुए 475 करोड़ रहा. बीते वित्त वर्ष समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3212 करोड़ का रहा था. हालांकि इसी समय एयू स्माल फाइनेंस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 33% बढ़ते हुए 753 करोड़ रहा.

Adani Total Gas: कंपनी के बोर्ड ने मीडियम टर्म नोट प्रोग्राम के जरिए 750 मिलियन डॉलर तक जुटाने की मंजूरी दी.

Wipro: विप्रो और ऑरेकल ने टोलवे परिवहन और बिलिंग समाधान लॉन्च किया.

NTPC: इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी तिमाही के 3504 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए 3,211 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू ईयर ऑन ईयर आधार पर ₹24,677 करोड़ से बढ़कर ₹28,329 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

29 अक्टूबर को अल्ट्राटेक सीमेंट, किरलोस्कर ऑइल इंजन और श्री पुष्कर केमिकलस की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

तिमाही नतीजे-

29 अक्टूबर को BPCL, अडानी पॉवर, डॉ रेड्डी लैब्स, श्री सीमेंट, UPL, वेदांता, अडानी ट्रांसमिशन, अपोलो टाइर्स, बंधन बैंक, Barbeque-Nation हॉस्पिटलिटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कैडीला हेल्थकेयर , CARE रेटिंग्स, कैस्ट्रॉल इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, LT फूड्स, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, ईमामी, इक्विटस स्माल फाइनेंस बैंक, Escorts, Exide इंडस्ट्रीज, गैल (इंडिया), इंडिगो पेंट्स, JK लक्ष्मी सीमेंट, JSW एनर्जी, SAIL, TTK हेल्थकेयर, वरुण बेवरेजेज, VIP इंडस्ट्रीज और वोल्टास के तिमाही नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×