ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश अंबानी की नेटवर्क-18 में हिस्सेदारी खरीदेगी सोनी,बातचीत जारी

सोनी भारत में अपने बिजनेस का नेटवर्क 18 के एंटरटेनमेंट चैनल में विलय कर सकती है या इसमें हिस्सेदारी खरीद सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जापानी कंपनी सोनी कॉर्प. मुकेश अंबानी की कंपनी नेटवर्क-18 में हिस्सेदारी खरीद सकती है. हिस्सेदारी की खरीद को लेकर बातचीत जारी है. फिलहाल सोनी अंबानी की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड की ड्यू डिलिजेंस में लगी है. सूत्रों के मुताबिक इस डील के अलग-अलग स्ट्रक्चर पर बातचीत हो रही है. सोनी या तो भारत में अपने बिजनेस का नेटवर्क 18 के एंटरटेनमेंट चैनल में विलय करा देगी या फिर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटवर्क-18 सौदे से सोनी को मिलेगी मजबूती

नेटवर्क 18 में सोनी की हिस्सेदारी की खरीद की खबरों के बाद मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर 15 फीसदी चढ़ गए, वहीं इसकी यूनिट टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयरों की कीमत 9.7 फीसदी ऊपर पहुंच गई. नेटवर्क 18 में हिस्सेदारी खरीदने के बाद सोनी भारतीय बाजार में नेटफ्लिक्स जैसी प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला कर सकेगी. इससे नेटवर्क 18 को इंटरनेशनल कंटेंट मिल सकेगा.

दरअसल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अपने नेटवर्क विस्तार पर 50 अरब डॉलर खर्च किए हैं. लेकिन इसके पास अपने सब्सक्राइवर तक पहुंचाने के लिए बेहतरीन कंटेंट की कमी है. सोनी का साथ इस मोर्चे पर इसके लिए काफी मददगार साबित होगा.
0

नेटफ्लिक्स और अमेजन से मुकाबले में होगी आसानी

अंबानी की कंपनी के प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को इस सौदे के बारे में बताने से इनकार कर दिया. लेकिन कहा कि बाजार में पैदा मौकों पर गौर करती रहती है. सोनी और नेटवर्क के बीच सौदे की खबर ऐसे वक्त पर आई है जब लगभग एक अरब स्मार्टफोन वाले भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी पुख्ता करने के लिए विभिन्न स्ट्रीमिंग कंपनियों के बीच जबरदस्त होड़ है. इंडियन मार्केट में नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन तक जोर-आजमाइश में लगी हैं. सोनी का नेटवर्क 18 के बीच डील हो जाता है तो उसकी पहुंच काफी बढ़ जाएगी.

सोनी, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के तहत भारतीय बाजार में ऑपरेट करती है. सोनी के पास सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन समेत कई चैनल हैं और भारतीय बाजार में 70 करोड़ दर्शकों तक इसकी पहुंच है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×