सोने में निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छा मौका है. सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत लोग बाजार भाव से सस्ता सोना खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड स्कीम का दसवां और आखिरी चरण 2 मार्च से शुरू हो चुका है. निवेशकों के पास सिर्फ 6 मार्च तक ही इस योजना में निवेश करने का मौका है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हम आपको इस स्कीम से जुड़ी बता रहे हैं कुछ जरूरी बातें.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सोने की कीमत
योजना के तहत आप 4,260 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं. यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 42,600 रुपये बैठती है. अगर आप गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके करते हैं, तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी. जिसके बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए छूट के बाद एक ग्राम सोने की कीमत 4,210 रुपये रह जाएगी.
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना?
सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (SGB Scheme) को नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था. इस योजना को लाने का मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी करना था. यह योजना निवेशकों को सोने में निवेश करने का मौका देती है. इस योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को फिजिकल फॉर्म में सोना रखने की जरूरत नहीं होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के मैच्योर होने पर इस बॉन्ड को नकद राशि में बैंक से पाया जा सकता है.
कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड बॉन्ड आप बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से भी खरीद सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)