मोबाइल यूजर्स को बैंकिंग मैसेज भेजने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सबसे आगे है. इस बात का दावा मोबाइल एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने एक रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्लिकेशन के 30 फीसदी यूजर्स को बैंकिंग मैसेज में सबसे ज्यादा SBI के भेजे मैसेज हासिल हुए. इसके बाद HDFC के 14 फीसदी और ICICI के 13 फीसदी यूजर्स हैं.
ट्रूकॉलर इनसाइट्स रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक 9 फीसदी और ING वैश्य बैंक 8 फीसदी के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर है. ग्लोबल बैंक जैसे सिटी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के SMS की संख्या कुल ट्रांजेक्शन की मात्रा का सिर्फ 1% है.
1 अप्रैल से 31 सितंबर के आंकड़े
ट्रूकॉलर ने बताया, "ये आंकड़े 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक भारत में बैंकिंग सर्विस के इनकमिंग और आउटगोइंग SMS की स्टडी कर निकाले गए हैं."
दिल्ली में आंकड़े थोड़ा हटकर
वहीं, दिल्ली में ये आंकड़े देश भर से थोड़े अलग रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में SBI के आंकड़ों में तेज गिरावट देखी गई और ये 23 फीसदी रहा, उसके बाद HDFC (17 फीसदी), ICICI (15 फीसदी), ING वैश्य (11 फीसदी) और एक्सिस बैंक (नौ फीसदी) रहे."
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)