ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 जनवरी: शेयर बाजार में मामूली तेजी, TCS-रिलायंस चढ़े, हर बड़ी खबर

एनर्जी सेक्टर आज सर्वाधिक चढ़कर 1.37% ऊपर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 14 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हरे निशान में बंद हुए. सुबह गिरावट में खुलने के बाद मार्केट दिन बढ़ने के साथ चढ़ता रहा. बाजार बंद होते समय दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों में बढ़त करीब 0.20% की रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSE निफ्टी 50 इंडेक्स गुरुवार को 30 प्वॉइंट्स उछला जबकि BSE के इंडेक्स सेंसेक्स में बढ़त 91 प्वॉइंट्स की रही.

14 जनवरी के कारोबार की बड़ी बातें-

  • बाजार के बंद होते समय निफ्टी के 50 में 22 शेयर कमजोर हुए जबकि सेंसेक्स के 30 में 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

  • IT सेक्टर की कंपनियों इंफोसिस और विप्रो के दिसंबर तिमाही नतीजों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बिकवाली के कारण दोनों शेयर कमजोर हुए.

  • GAIL, TCS, लार्सन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो शेयरों मे अच्छी खरीदारी दिखी. ये शेयर फिर अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.

  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 14 जनवरी को चढ़ते हुए हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 0.06% चढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी 0.64% की देखी गई.

  • निफ्टी में गुरुवार को UPL और BPCL 3% से भी ज्यादा चढ़े, वहीं HCL टेक में कमी 2.68% की रही.

  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स विक्स (VIX) में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह इंडेक्स 23.02 पर आ गया है.

0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,550.05

  • क्लोज- 14,595.60

  • बदलाव- (+0.21%)

  • हाई- 14,617.80

  • लो- 14,471.50

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,432.83

  • क्लोज- 49,584.16

  • बदलाव- (+0.19%)

  • हाई- 49,663.58

  • लो- 49,182.37

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही इस उछाल की वजह-

बाजार में बढ़त का कारण अच्छा इन्वेस्टर सेंटीमेंट रहा. पिछले दिनों में FII द्वारा बड़े निवेश के कारण बाजार लगातार चढ़ा है. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों ने भी मार्केट में बुल्स को मदद दी. 14 जनवरी को बाजार में ज्यादातर ट्रेड स्टॉक आधारित रहा.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

गुरुवार के ट्रेड में निफ्टी बैंक, IT, मीडिया, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में रहते हुए 0.25% तक कमजोर हुए. इसी तरह निफ्टी मेटल भी गिरकर 1.02% नीचे बंद हुआ. निफ्टी फार्मा और FMCG क्षेत्रों में बढ़त करीब 0.80% की रही वहीं एनर्जी इंडेक्स 1.37% चढ़ा. 14 जनवरी को ऑटो इंडेक्स में बढ़त 0.29% की रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

UPL (+3.60%)
BPCL (+3.59%)
TCS (+2.90%)
इंडसइंड बैंक (+2.86%)
IOC (+2.23%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

HCL टेक (-2.68%)
ऐक्सिस बैंक (-1.72%)
JSW स्टील (-1.63%)
टेक महिंद्रा (-1.59%)
एशियन पेंट्स (-1.47%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

14 जनवरी को वैल्यू के हिसाब से जहां निफ्टी 50 में भारती इंफोसिस, विप्रो और TCS तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे, वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, विप्रो और ITC के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

FII द्वारा निवेश और अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से बाजार के फिर नए शिखर पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि इतने ऊंचे स्तर पर बिकवाली के लिए भी सावधान रहना चाहिए. मीडियम टर्म में बजट, FII निवेश और वैक्सीनेशन की सफलता बाजार का रुख तय करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×