ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, इस एक कंपनी ने दर्ज की उछाल

शेयर बाजार में गिरावट की वजह और आगे बाजार पर इसका असर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 24 सितंबर को भी पिछले पांच दिनों की तरह ही गिरावट के साथ बंद हुए. गुरुवार को बाजार में स्थिरता की उम्मीदों के बीच बेयर्स (Bears) का बाजार पर कब्जा पूरी तरह स्पष्ट दिखा और दोनों ही सूचकांको में करीब 3% की भारी गिरावट देखने को मिली. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी हालात ऐसे ही दिखे और ज्यादातर देशों के बाजार निवेशकों के लिए अच्छा मुनाफा नहीं बना सके. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 49 तो सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे. जानिए इस गिरावट की वजह और आगे बाजार पर इसका असर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • खुला - 11011.00
  • पीक - 11015.30
  • बंद हुआ- 11805.55
  • कुल गिरावट- (-2.93%)

सेंसेक्स

  • खुला - 37282.18
  • पीक- 37304.26
  • बंद हुआ- 36553.60
  • कुल गिरावट- (-2.96%)
0

क्या रहा इसका कारण?

सेंसेक्स में करीब 1115 और निफ्टी में लगभग 326 अंको के आज की गिरावट का बड़ा कारण आर्थिक उबार के लिए ठोस संकेतो का आभाव रहा. विश्व भर के बाजार कोरोना की चिंताओं के बीच करेक्शन देख रहे है. यूएस फेड एवं अन्य सरकारों की तरफ से फिस्कल सपोर्ट में कमी के बीच आर्थिक सुधारों में देरी हो सकती है. भारत में भी कोरोना के मामलों में कोई खासी कमी नहीं दिख रही.

आज हालांकि सितंबर महीने के फ्यूचर एवं ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी का दिन होने के कारण भी बाजार में वोलटॅलिटी ज्यादा दिखी. लगातार बढ़ते सेलिंग प्रेशर के बीच बाजार ने आखिरी समय में अपना आज का न्यूनतम स्तर छुआ. ट्रेंड के अनुरूप मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही इंडेक्स ने काफी नेगेटिव में रहें. ध्यान रहे कि कल निफ्टी, सेंसेक्स में गिरावट के बाद भी स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहा था. निफ्टी स्मॉल-कैप 100 में 2.57% का नकारात्मक बदलाव देखा गया जबकि निफ्टी मिड-कैप 100 ने 2.51% की अच्छी कमी दर्ज की.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

जैसा की स्पष्ट है, आज का दिन ट्रेडर्स एवं निवेशकों के लिए काफी बुरा रहा. ऐसे में लगभग सारे सेक्टर्स में रेड जोन की तरफ बड़ा झुकाव देखने को मिला. नॉन-कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के अलावा सभी सेक्टर्स बाजार बंद होने के समय लाल में रहे. बड़ी उम्मीदों के बीच टेक ने जहां -4.15% की बड़ी कमी के साथ निराश किया, वहीं ऑटोमोटिव और फार्मा क्षेत्रों में भी -3.29% की कमजोरी देखी गई. टेलीकॉम, बैंक, मेटल्स एवं माइनिंग, सीमेंट, केमिकल और कंगलोरोमैट्स जैसे सेक्टर्स ने भी नेगेटिव ट्रेंड को महसूस किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉकस ने तय की बाजार की दिशा

आज निफ्टी 50 में एचयूएल के अलावा कोई भी कंपनी अपने निवेशकों का पैसा नहीं बढ़ा सकी. एचयूएल में यह उछाल भी 0.41% से आगे नहीं बढ़ सकी. ज्यादातर स्टॉक्स में भारी गिरावट के बीच कोल इंडिया ने -4.42% की गिरावट के बाद 115.70 पर बंद होते हुए अपने 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर हासिल किया.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी तेजी

एचयूएल (+0.41%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • इंडसइंड बैंक (-7.16%)
  • बाजाज फाइनेंस (-6.63%)
  • टाटा मोटर्स (-6.54%)
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-6.12%)
  • टीसीएस (-5.48%)

सीएएमएस, केमकन केमिकल्स और एंजेल ब्रोकिंग आईपीओ के शानदार प्रदर्शन और उससे पहले रूट मोबाइल के आईपीओ के जलवे ने बाजार में नेगेटिव ट्रेंड के बीच भी आईपीओज के लिए अलग उत्सुकता पैदा कर दी है. इसी बीच यह ऐलान हुआ की यूटीआई एसेट मैनेजमेन्ट कम्पनी 29 सितम्बर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. निवेशक 552-554 रूपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में 1 अक्टूबर तक रूचि दिखा सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के हिसाब से जहां निफ्टी 50 में आज रिलायंस, डॉ रेड्डी लैब्स और टीसीएस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे, वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, एसबीआई, भारती एयरटेल के स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा निवेशकों और ट्रेडर्स को आकर्षित किया. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में आज +12.29% का बड़ा बदलाव देखा गया जिसके बाद यह 23.57 पर आ गया है. विक्स में पिछले दो दिनों में थोड़ी कमी एक सकारात्मक बदलाव की तरह दिखा था, जो आज नहीं हो पाया. हालांकि, आज के वोलटॅलिटी का बड़ा कारण सितंबर माह की डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी भी रही.

कल के बाजार के लिए क्या संकेत है?

बिकवाली के काफी लम्बे दौर के बीच अंतराष्ट्रीय बाजारों से मिलने वाले संकेत निश्चित तौर पर मार्केट पर बड़ा असर डालते रहेंगे. आज के बाजार के मूवमेंट को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है की शुक्रवार को पॉजिटिव साइड पर कोई बड़ा मूवमेंट काफी मुश्किल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×