ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते के पहले दिन 540 अंक टूटा सेंसेक्स, रिलायंस-हीरो के शेयर धड़ाम

निफ्टी मिडकैप में 1.71% की कमजोरी देखी गई जबकि स्मॉलकैप की कमी 1.02% की रही.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सप्ताह के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए. सुबह पिछले दिन के स्तर से मामूली तौर पर ऊपर खुलने के बाद निफ्टी में सोमवार को दिन बढ़ने के साथ गिरावट बढ़ती गई और इंडेक्स 11,700 के काफी करीब आ गया था. BSE के इंडेक्स में भी ऐसा ही देखा गया और सेंसेक्स एक समय 40,000 के नीचे पहुंच गया. काफी वॉलिटेलिटी के बीच दोनों इंडेक्सों में वीकेंड के बाद लगभग 1.3% की गिरावट दिखी.

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 39 शेयर रेड जोन में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 में केवल 8 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार की चाल-


निफ्टी

खुला - 11,937.40

पीक - 11,942.85

बंद हुआ- 11,767.75

कुल गिरावट- (-1.36%)

सेंसेक्स

खुला - 40,649.76

पीक- 40,724.40

बंद हुआ- 40,145.50

कुल गिरावट- (-1.33%)

क्या रहा इसका कारण?



पिछले हफ्ते अच्छी बढ़त के बाद सोमवार को शेयर मार्केट बेयर्स (bears) के नाम रहा. विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों के बाद भारतीय बाजार ने भी तेजी की राह चुनी. जानकारों का अनुमान था कि 12,000 से नीचे बाजार करेक्शन देख सकता है. बाजार में इस कमजोरी का कारण कोरोना के यूरोपीय देशों में बढ़ते मामलों को माना जा सकता है. पिछले दिनों की उछाल के बाद बिकवाली की संभावना भी बनी हुई थी. सोमवार को भारतीय मार्केट में गिरावट का बड़ा योगदान ऑयल एवं गैस, ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग सेक्टर का रहा. वृहद् मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 अपने पैरेंट इंडेक्स की राह पर चलते हुए नकारात्मक दिशा में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप में 1.71% की कमजोरी देखी गई जबकि स्मॉलकैप की कमी 1.02% की रही.

0

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

हफ्ते के पहले दिन निफ्टी में ऑयल एवं गैस, मेटल्स और ऑटोमोबाइल क्षेत्र बड़ी कमजोरी के बाद लाल निशान में रहे. इन तीनों क्षेत्रों में कमी 3% से अधिक की रही. टेक सेक्टर में 0.47% जबकि टेलीकॉम ने 0.08% गिरावट दर्ज की. अन्य महत्वपूर्ण सेक्टरों में केमिकल्स 2.17% कमजोर हुआ जबकि फार्मा सेक्टर में कमी 1.35% की रही.

इन स्टॉक्स ने तय की बाजार की दिशा -

वीकेंड के बाद पहले दिन निफ्टी के ज्यादातर शेयरों ने निराश किया. HDFC लाइफ 2.5% से ज्यादा उछाल देखने वाला एकमात्र कंपनी बना जबकि हाल ही में 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर बनाने वाले हीरो मोटो कॉर्प, JSW स्टील इत्यादि में कमी देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी


HDFC लाइफ (+2.51%)
नेस्ले (+2.48%)
कोटक महिंद्रा बैंक (+2.45%)
इंडसइंड बैंक (+1.40%)
लार्सन (+1.12%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

हीरो मोटो कॉर्प (-6.85%)
बजाज ऑटो (-6.07%)
हिंडालको (-5.40%)
महिंद्रा & महिंद्रा (-4.48%)
JSW स्टील (-4.03%)

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय -

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में रिलायंस, HDFC बैंक और हीरो मोटो कॉर्प तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, SBI एवं NTPC के स्टॉक्स का बाजार में दबदबा रहा. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में सोमवार को 4.58% की बढ़त देखी गई जिसके बाद यह अपने अनुकूल जोन 20-18 से और दूर जाते हुए 22.83 पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल के लिए क्या है संकेत-

सोमवार की कमजोरी बाजार में जरूरी करेक्शन के तौर पर देखी जा सकती है. आने वाले दिनों में विदेशी संकेतों का बाजार पर बड़ा असर दिखेगा, अर्थव्यवस्था की सेहत और तिमाही नतीजे भी अहम फैक्टर होंगे. मार्केट में वॉलिटेलिटी बने रहने की पूरी उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें