ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या आज फिर शिखर बनायेगा शेयर बाजार?

US का S&P 500 इंडेक्स करीब 0.1% की मजबूती के साथ बंद हुआ. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स भी 0.46% चढ़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन की तेजी रही थी. IT सेक्टर के स्टॉक्स में रही खरीदारी से मंगलवार को BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 0.28% यानि करीब 150 अंक की मजबूती के साथ 54,500 के ऊपर रहा था. जबकि NSE निफ्टी 0.13% या लगभग 22 प्वाइंट्स की उछाल के बाद 16,280 के पास क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के द्वारा बाजार में बिकवाली की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) मार्केट में अच्छी खरीदारी करते दिख रहे हैं.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार में कमजोरी है. चीन, साउथ कोरिया, हांगकांग और ताइवान के बाजार में व्यापार लाल निशान में हो रहा है. वहीं, जापान और के बाजार में मजबूती है.

US का S&P 500 इंडेक्स करीब 0.1% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स भी 0.46% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:20 बजे 0.08% की मामूली उछाल के साथ 16,290 पर ट्रेड कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 11 अगस्त को 16,201.8 और 16,123.5 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 16,358.8 और 16,437.5 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा मंगलवार को बाजार में शुद्ध रूप से ₹178.51 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने नेट रूप से ₹689 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

आरे ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स: मार्च-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के इसी तिमाही के ₹1.35 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹2.5 करोड़ का रहा. रेवेन्यू करीब ₹25 करोड़ से बढ़ते हुए ₹97.51 करोड़ रहा.

गुजरात अल्कालीज एंड केमिकल्स: जून क्वार्टर(Q1FY22) में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले वर्ष के जून तिमाही (Q1FY21) के ₹31.81 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए लगभग ₹63 करोड़ रहा. रेवेन्यू ₹469.61 करोड़ से बढ़कर ₹716.44 करोड़ रहा.

फोर्टिस मलार हॉस्पिटलस: जून तिमाही (Q1FY22) में कंपनी को ₹1.34 करोड़ का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही (Q1FY21) में कंपनी को ₹2.9 करोड़ का नुकसान हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू (YoY) ₹9.43 करोड़ की तुलना में ऊपर हुए करीब ₹23 करोड़ रहा.

प्रिकोल (Pricol): कंपनी को जून तिमाही में करीब ₹6 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को ₹30.85 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का कुल आय (YoY) ₹120 करोड़ से बढ़ते हुए करीब ₹320 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही रिजल्ट्स:

बुधवार को कैडिला हेल्थकेयर, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बाटा इंडिया, बिरला केबल, भारत रोड नेटवर्क, फोर्स मोटर्स, इंडिया सीमेंट, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, VIP इंडस्ट्रीज इत्यादि अपने मार्च-जून तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग:

11 अगस्त को इंडिया सीमेंट, VIP इंडस्ट्रीज और एंजेल ब्रोकिंग की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×